Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

मुनि श्री सुयशसागर जी का ससंग हो रहा है पद्मनाभपुर आगमन…….26 सितंबर से पद्मनाभपुर दिगंबर जैन मंदिर में श्री सिद्धचक्र महामंडल का भव्य विधान…..

शिवनाथ संवाद दुर्ग/ 22 सितम्बर/श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का कार्यक्रम बाकलीवाल परिवार द्वारा पदमनाभपुर जैन मंदिर में आयोजित होने जा रहा है।श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान
26 सितम्बर से 1 अक्टूबर 22 तक आगमन से जैन समाज में खुशी की लहर

आर्शीर्वाद: आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज,आर्चाय श्री विशुद्ध सागर जी महाराज,मुनि श्री दुर्लभ सागर जी महाराज,
-पावन सानिध्य:मुनि श्री सुयश सागर जी महाराज,मुनि श्री सदभाव सागर जी महाराज,क्षु.श्री श्रुत सागर महाराज,
विधानाचार्य:ब्र.अरुण भैया,ब्र संजीव भैया,ब्र अंकित भैया
कार्यक्रम:-26 सितम्बर 22 प्रातः 7.00 बजे से

घटयात्रा,ध्वजारोहण एवं विधान प्रारंभ,27 सितम्बर से 1 अक्टूबर 22 के कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 7.00 बजे से अभिषेक,पूजन एवं विधान रात्रि 7.30 से आरती एवं प्रवचन।
स्थान:श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मंदिर,पद्मनाभपुर दुर्ग।विनीत :घीसुलाल मदन लाल बाकलीवाल,सीताराम जी,संजय, नीरज बाकलीवाल,धीरज बाकलीवाल महापौर सहित समस्त बाकलीवाल परिवार एवं सकल दिगम्बर जैन समाज पद्मनाभपुर।जिससे समाज के सदस्य धर्म के मार्ग पर अग्रसर होकर जीवन में आमूलचूल परिवर्तन कर अपना जीवन सफल कर सकें.बाकलीवाल परिवार ने निवेदन किया है कि इस आशीर्वाद कार्यक्रम में सभी अधिक से अधिक धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता देकर इस चातुर्मास से धर्म लाभ भी लें साथ ही इसे ऐतिहासिक बनाने में सहयोग दें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *