Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

भाई-दूज पर्व पर बहनों ने दुर्ग विधायक वोरा को तिलक लगाकर दिया आशीष…..वार्डों के भ्रमण कर त्योहार की बधाई देने के साथ ही देखी समस्याएं

शिवनाथ संवाद।। भाई-दूज पर्व पर बहनों ने वोरा को तिलक लगाकर दिया आशीष वार्डों के भ्रमण कर त्योहार की बधाई देने के साथ ही देखी समस्याएं

भाई बहन के प्रेम के प्रतीक एवं धार्मिक मान्यता के अनुसार रक्षा बंधन की तरह ही महत्वपूर्ण पर्व भाई दूज के दिन विभिन्न वार्ड की महिलाओं ने वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा को तिलक लगा कर उनकी लंबी उम्र एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया, वोरा परिवार ने बहनों का स्वागत करते हुए उन्हें दीवाली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज की बधाई दी। जिसके बाद विधायक वोरा शहर के विभिन्न वार्डों में दौरा कर आम जनों से मुलाकात की व दीवाली की बधाई देने के साथ ही शहर की समस्याओं का जायजा लिया।

नागरिकों के साथ आंध्रा इडली सेंटर में इडली का लुत्फ लेने जे साथ ही स्टेशन पहुंच कर उन्होंने कुलियों से भी मुलाकात की एवं मिठाई खिला कर उन्हें पर्व की शुभकामनाएं दीं। साफ सफाई से संबंधित शिकायतें मिलने पर उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्योहार के बाद सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाएं कहीं भी बंद स्ट्रीट लाइट, सड़कों पर कचरा एवं जाम नालियों की शिकायत ना हो साथ ही आंतरिक सड़कों के लिए जारी राशि का सदुपयोग करते हुए सभी कार्यों को तत्काल प्रारंभ करें । वोरा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि मुख्यमार्ग सौंदर्यीकरण कार्य मे अब किसी भी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए समय सीमा तय कर डामरीकरण, पेवर ब्लॉक एवं चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण तुरंत प्रारंभ कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *