पहला सावन मिलन समारोह में आकर्षक ग्रीन वेशभूषा में नजर आईं महिलाएं…….
शिवनाथ संवाद दुर्ग/ 19 जुलाई।पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ अवसर पर शिवालय में पूजन अर्चन एवं जलाभिषेक करने के बाद नीलू महिला स्व सहायता समूह के तत्वावधान में स्थान सिंधिया नगर में पहला सावन मिलन का भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महिलाओं ने पहला सावन मिलन कार्यक्रम पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक सुंदर वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत संगीत , नृत्य व मेहदी,हरा वेशभूषा धारण व विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें महिलाओं का छत्तीसगढ़ी ग्रीन वेशभूषा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष की भी बड़े धूमधाम से नीलू महीला स्व सहायता समूह ने महिलाओं के साथ मिलकर पहला सावन सोमवार को शिव पूजा के साथ भजन कीर्तन कर महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें जिसका बेस्ट श्रृंगार प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय का इनाम दिया गया और जिसकी मेहंदी बेस्ट रही उसे भी
प्रथम,द्वितीय व तृतीय का इनाम दिया गया। आयोजन कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया,और पहला सावन सोमवार में धुमधाम से मनाया।जिसमें आयोजक एवं अध्यक्ष श्रीमती नीलू सिंह,श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती सरिता,श्रीमती शीतल, सुश्री आरुषि सिंह, शोभा,मधु,रीना,पुजा, अंजली सुषमा,विभा सहित अन्य सभी महिलाए उपस्थित रही।