नए साल पर आयोजित होगा शिवनाथ महोत्सव……शिवनाथ नदी के 22 वर्षों के लीज मुक्त होने पर मनाया जाता है “शिवनाथ महोत्सव”
शिवनाथ संवाद।। पिछले दो वर्षों के भांति तीसरे साल भी शिवनाथ महोत्सव का आयोजन शिवनाथ नदी के महमरा एनीकेट पर किया जा रहा है,ज्ञात हो की यह आयोजन शिवनाथ नदी के 22 वर्षों के लीज मुक्त होने पर किया जाता है,2020 में शिवनाथ नदी रेडियस वाटर लिमिटेड कंपनी के मालिक कैलाश सोनी से मुक्त हुई थी,उन्होंने एक निजी कंपनी लिमिटेड जिसका कानूनी नाम त्रिज्या जल बनाकर दुर्ग क्षेत्र में 22 वर्षों तक सिंचाई,मछली पालन,जीव जंतुओं सहित पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा रखी थी,2020 दिसंबर में शिवनाथ नदी के मुक्त होने के पश्चात और उसके उत्साह में वरुण जोशी के द्वारा भव्य रूप से शिवनाथ महोत्सव नाम का आयोजन की शुरुवात की गई,जो साल के प्रथम दिन 1 जनवरी को किया जाने लगा और इस आयोजन का यह तीसरा वर्ष है,आयोजन कर्ता वरुण जोशी ने कहा हमारे देश में एक नदी पर ही कब्जा हो जाए इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता किंतु अब इससे हम मुक्त हो चुके हैं तो इसकी खुशी और जो नदी हमारी जीवन दायनी है उसकी पूजा करना हमारा फर्ज भी है इसलिए बनारस,हरिद्वार के तर्ज पर विधि विधान से 11 पंडितों द्वारा महाआरती की जाती है,साथ ही 21000 दीपदान के साथ भव्य आतिशबाजी भी की जाती है,नए साल के प्रथम दिन होने के चलते नदी में दुर्ग जिले वासी हजारों की संख्या पर महमरा एनीकेट पहुंचते हैं,और मेले जैसा माहौल रहता है,नदी को भव्य रूप से सजाया जाता है सुबह से ही संगीत आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाता है,इसबार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से फोटो खिंचाने हेतु केदारनाथ मंदिर और 12 ज्योर्तिलिंग सहित शिव जी तीन चेहरों वाली विशाल प्रतिमा लगाई गई है जो आने वाले सभी भक्तों का आकर्षण का केंद्र रहेगी!