दुर्ग विधायक की पहल और महापौर की मांग पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने तालाबो के लिए सौंदर्यीकरण के लिए 4 करोड़ की राशि स्वीकृति……..
दुर्ग/ 24 दिसम्बर/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत साई द्वार स्थित सतनामी भवन में सतनामी समाज द्वारा से संत बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया,विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने संत बाबा गुरु घासीदास और जैतखाम पर फूल चढ़ाकर पूजा अर्चना किया।इस अवसर पर मंत्री शिव कुमार डहरिया,विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा के मौजूदगी में महापौर धीरज बाकलीवाल ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया को
स्वीकृती एवं अनुदान उपलब्ध करने हेतु विकास कार्यो के लिए मांग पत्र सौपा,महापौर ने मंत्री से इन कार्यो के लिए राशि मांगी वार्ड क्र 50 पूर्व बोरसी भांठा में मुक्तिधाम निर्माण किए दुर्ग क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 50 पूर्व बोरसी भाठा दुर्ग में मुक्तिधाम में शेड, बाउंड्रीवाल, अस्थि रखे जाने लाकर, प्याऊ तथा बैठक व्यवस्था कार्य की लागत राशि रू. 54.27 लाख का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जा रहा है। नगर पालिक स्थित 06 नग तालाबों के सौंदर्यीकरण कार्य हेतु प्रस्ताव प्रेषित निगम, दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत 06 नग तालाब सौंदर्यीकरण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति सहित अनुदान राशि राशि रू. 434.85 लाख नगर पालिक निगम दुर्ग को प्रदान करने की महती कृपा करेंगे। वार्ड क्र. 52 बोरसी में अटल आवास से लेकर द्वारिकापुरी के पीछे तक सीमेंट सड़क निर्माण कार्य की अति आवश्यकता है।
इस हेतु राशि रू. 49.68 लाख की प्राक्कलन तैयार कर आपकी ओर सादर प्रेषित की जा रही है।प्रस्तावित स्थल पर सीमेंट सड़क निर्माण हेतु राशि रू. 49.68 लाख नगर पालिक निगम, दुर्ग को अनुदान स्वरूप प्रदान।शहीद भगत उत्तर वार्ड 20 आदित्य नगर में विगत 35 वर्षो से भी अधिक समय से हाउसिंग बोर्ड द्वारा कालोनी हेतु सीवरेज लाईन निर्माण किया गया था। परंतु समय के साथ तथा नल, नाली एवं सड़क निर्माण खुदाई से वह खराब हो चुका है तथा जगह-जगह गंदा पानी सड़क में बाहर आता रहता है। बारिश के दिनों में सीवरेज का गंदा पानी सड़को एवं घरो में भी फैल जाता है। जिसमें कालोनी वासियों तथा आसपास के आने जाने वालों को बहुत समस्या/बदबू सहन करना पडता है। नागरिको के स्वास्थय खराब होने तथा बीमारी फैलने का भी भय लगातार बना रहता है।आदित्य नगर वार्ड 20 मे संल्गन स्टीमेट अनुसार नया सीवरेज लाईन बिछाये जाने हेतु 64,90,484 / – अक्षरी चौसठ लाख नब्बे हजार चार सौ चौरासी रुपये मात्र की राशि की मांग की गई साथ ही प्रेस क्लब एवं इंदिरा मार्केट के पुराने भवनों के जिर्णोधार के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए इंदिरा मार्केट प्रेस काम्पलेक्स के जीर्णोधार हेतु राशि रू.200.00 लाख की स्वीकृति प्रदान करने हेतु सहमति संदर्भित पत्र के माध्यम से प्रदान की गयी थी। महापौर ने नगरीय प्रशासन मंत्री से चर्चा कर बताया कि इंदिरा मार्केट व्यावसायिक परिसर के संधारण हेतु राशि रू.200.00 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति एवं अनुदान से होनी है।सभी 5 कार्यो के लिए मांग पत्र सौपे।इस दौरान एमआईसी सदस्य दीपक साहू,भोला महोविया,हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद प्रकाश जोशी,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,आरके पांडेय,मोहित मरकाम,विकास दामाहे सहित अन्य मौजूद रहें।