छत्तीसगढ़ की बेटी दुर्ग जिले की शान प्रथम महिला अग्निवीर हिषा बघेल का जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने किया अभिनंदन
दुर्ग। भारतीय सेना में छत्तीसगढ़ से प्रथम अग्निवीर हिषा बघेल के ग्राम बोरीगारका में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में जिला भाजपा पदाधिकारियों ने पहुंचकर अभिनंदन किया और हर्ष व्यक्त करते हुए पूरे परिवार को सम्मानित किया।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि दुर्ग जिले की बेटी हिषा बघेल छत्तीसगढ़ की प्रथम अग्निवीर बनी है। हिषा की इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ की समस्त बेटियां गौरवान्वित हुई है। अग्निवीर भर्ती की चुनौतियों का सामना हिषा बघेल जैसी ग्रामीण परिवेश की बेटी ने किया, कठिन परिश्रम किया और पूरे प्रदेश की बेटियों के लिए मिसाल और प्रेरणा बन गई। हिषा ने यह साबित किया है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं है यदि मन में संकल्प हो तो आर्थिक अभाव कोई मायने नहीं रखता।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने अग्निवीर योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश के नेताओं ने अग्निवीर योजना की लगातार आलोचना की लेकिन हिषा बघेल के रूप में ग्रामीण परिवेश की बेटी जब अग्निवीर बनकर सामने आई है तो युवाओं के राष्ट्र सेवा में जाने के लिए बनी इस योजना का महत्व आम जनों के सामने परिलक्षित हो रहा है। अग्निपथ योजना युवाओं के लिए वरदान है, जिसमें युवाओं को 4 साल के लिए सेना (नौसेना, थल सेना और वायुसेना) में सेवा देने का अवसर मिलेगा। 4 साल बाद चयनित हुए जवानों में से 25 प्रतिशत को परमानेंट कर दिया जाएगा। अग्निवीर बनकर रिटायर होते हैं तो उनके पास 12 लाख रूपए की पूंजी होगी। जिससे वे अपना कोई रोजगार खोल सकते हैं और आगे उन्हें आसानी से लोन भी मिलेगा। सोचिए कितने युवाओं की 21-23 की उम्र में 12 लाख की पूंजी होती है? अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद ‘अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट’ भी मिलेगा जिससे उन्हें भविष्य में दूसरी नौकरी में चुने जाने में प्राथमिकता मिलेगी। रिटायर हुए अग्निवीरों को जो पैकेज मिलेगा उसपर इनकम टैक्स भी नहीं लगेगा। रिटायर हुए अग्निवीरों के पास अनुशासन, प्रशिक्षण, गतिशीलता और कुशलता होगी जिसका अन्य युवाओं में उस उम्र में अभाव होता है। ऐसे में अग्निवीरों का कम उम्र में ही चरित्र निर्माण होगा। केंद्र की मोदी सरकार ने दूरगामी सोच रखते हुए अग्निवीर योजना को लाया है।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के साथ अग्निवीर हिषा बघेल के घर पहुंचकर अभिनंदन करने वाले भाजपा पदाधिकारियों में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर,योग नारायण गजपाल,सोनू राजपूत महामंत्री, प्रवीण यदु भाजयुमों अध्यक्ष उतई मंडल,शत्रुहन साहू ,वामन साहू सरपंच,राजेश साहू,करण सेन,देवेंद्र कुमार यादव शामिल थे।