Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

छठ महापर्व की तैयारी को लेकर मेयर धीरज बाकलीवाल ने बुलाई बैठक…….तालाबों व घाटों में बेहतर सफाई के साथ प्रकाश व्यवस्था के निर्देश…….

शिवनाथ संवाद।। दुर्ग/ 27 अक्टूबर! नगर पालिक निगम!छठ महापर्व की तैयारी को लेकर विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरूप आज गुरुवार को नगर निगम मेयर धीरज बाकलीवाल ने प्रभारी हमीद खोखर और अधिकारियों के साथ डाटा सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाकर छठ महापर्व को लेकर मेयर ने तालाबों के आस पास व घाटों में बेहतर सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग अमला को दिये निर्देश,बैठक के दौरान उन्होंने छठ घाटों की सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा- निर्देश देते हुए कहा

कि सभी तालाबो में वार्ड 3 मठ पारा तालाब,वार्ड 57 उरला तालाब, वार्ड 7 लुचकी तालाब, वार्ड 29 शीतला मंदिर तालाब, वार्ड 17 शक्ति नगर तालाब,वार्ड 21 पुजारी तालाब,वार्ड 23 दीपक नगर रेवा तालाब,वार्ड 50 बोरसी भाठा तालाब, वार्ड 52 बोरसी वृंदावन तालाब सहित बोरसी शीतला तालाब वार्ड 53 वार्ड 59 एवं 60 में विशेष तौर पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए।

 

जिन तालाबों और जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है,वहां पर निगम द्वारा एक गोता खोर रखें ताकि छठव्रती या श्रद्धालु तालाबों व जलाशयों के गहराई वाले क्षेत्र में न जाएं, नगर निगम क्षेत्र में कुल 12 छठ घाट सहित इसके अलावा कुछ अन्य छठ घाटों को भी सूची में जोड़ा गया है. छठ महापर्व से पूर्व सभी छठ घाट दुरुस्त कर दिए जाएंगे. छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही जिन क्षेत्रों में कृत्रिम जलाशय बनाकर छठ महापर्व की तैयारी की जा रही है, वहां निगम के टैंकर से पानी उबलब्ध कराए जाएंगे,

 

बैठक के दौरान अधिकारी रहे मौजूद स्वाथ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर, भोला महोविया,एल्डरमेन अजय गुप्ता,कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,शंकरदयाल शर्मा,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,सुरेश भारती, राजू सिंह,मनोहर शिंदे,रामलाल भट्ट,राजेन्द्र सराठे, समेत अन्य उपस्थित रहे।मेयर ने कहा की उन तालाबो के पार की साफ सफाई कराई जाए और तालाबो के चारो ओर बिजली व्यवस्था के साथ सतज आयोजन स्थल पर तट पर विशेष सफाई के साथ आस पास के एरिया में दवाई का छिड़काव करें।मेयर ने कहा छठ महापर्व पर शहर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े,तालाबो में वहां छठ व्रतियों के लिए बेहतर साफ सफाई सुविधाएं उपलब्ध कराया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *