Weather Update:बदला मौसम का मिजाज ,छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। जाते-जाते मानसून एक बार फिर अपना दम दिखा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के आखिरी हफ्ते में प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो सकती है. रविवार को दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी हो सकती है. हालांकि सरगुजा इलाके में फिलहाल मानसून एक्टिव है. आने वाले कुछ दिनों में यहां बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. बता दें कि इस साल जून से सितंबर के बीच अंबिकापुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार रात से ही राजधानी रायपुर का मौसम बदल गया है। देर रात हुई हल्की बारिश के बाद मौसम में ठंडक दिख रही है। रविवार सुबह से ही राजधानी में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की विदाई से पहले राज्य में एक बार फिर से मानसूनी सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिस कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।