दुर्ग चुनावी दंगल: वार्ड 31 में हर्षिका संभव जैन का धुंआधार जनसंपर्क
दुर्ग के वार्ड क्रमांक 31 में भाजपा ने युवा नेता संभव जैन की धर्मपत्नी हर्षिका जैन को पार्षद पद के लिए मैदान में उतारा है. प्रतिदिन जनसंपर्क के दौरान जनता का भरपूर साथ और आशीर्वाद लगातार मिल रहा
जनसंपर्क के दौरान आम जनमानस का उत्साह और स्वागत देखकर भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार व भाजपा पार्षद प्रत्याशी हर्षिका को आम जन मानस ने अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
शिवनाथ संवाद से खास बातचीत पर हर्षिका के कहा कि मैं अपने वार्ड की बेटी बहु हुए सबका ख्याल रखूँगी जीत के बाद वार्ड के विकास के लिए हर संभावना प्रयास करूंगी