Trending NewsUncategorizedराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय

एक रात में कैसे बढ़ गया विनेश फोगाट का वजन? भारतीय टीम के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने किया खुलासा

विनेश फोगाट ने बीते मंगलवार गोल्ड मेडल की उम्मीद जगा कर पूरे भारतवर्ष का दिल जीत लिया था. विनेश पहले ही राउंड में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन, जापान की युई सुसाकी को हरा चुकी थीं. मगर कौन जानता था कि 24 घंटे के भीतर ही विनेश और 140 करोड़ भारतवासियों की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा? दरअसल विनेश 50 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंच चुकी थीं और उन्हें गोल्ड जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. मगर रातों-रात आखिर विनेश का वजन कैसे बढ़ गया और खूब सारा अभ्यास करने के बाद भी वो वजन को नियंत्रित क्यों नहीं कर पाईं.

रातभर में कैसे बढ़ गया विनेश का वजन?

अब सबके मन में सवाल है कि रातभर में विनेश का वजन कैसे बढ़ गया. इस पर पेरिस में भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘विनेश की पोषण विशेषज्ञ ने महसूस किया कि वह दिन भर में 1.5 किलोग्राम की मात्रा लेती है, जो मुकाबलों के लिए पर्याप्त एनर्जी देती है. कभी-कभी प्रतियोगिता के बाद वजन में उछाल आ जाता है.’

उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी प्रतियोगिता के बाद वजन में अचानक वृद्धि हो जाती है. विनेश ने मंगलवार को तीन मुकाबले खेले, डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए उसे थोड़ा पानी दिया जाना था. हमने पाया कि प्रतियोगिता के बाद उसका वजन सामान्य से अधिक बढ़ गया था और कोच ने वजन घटाने की सामान्य प्रक्रिया शुरू की, जो वह हमेशा विनेश के साथ करते हैं.’

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, ‘रातभर हमने वजन घटाने की प्रक्रिया जारी रखी. तमाम कोशिशों के बावजूद, हमने पाया कि विनेश का वजन उसके 50 किलोग्राम वजन वर्ग से 100 ग्राम अधिक था. हमने उसके बाल काटने और उसके कपड़े छोटे करने सहित सभी संभव उपाय किए. इसके बावजूद, हम उस 50 किलोग्राम वजन वर्ग में नहीं आ पाए.’

उन्होंने कहा, ‘अयोग्य ठहराए जाने के बाद, एहतियात के तौर पर, विनेश को डिहाइड्रेशन से रोकने के लिए तरल पदार्थ दिए गए.’ वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, ‘विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है. मैंने कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मुलाकात की और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *