CG BREAKING:घर घर दीप जलाकर अपने झोपड़ी में प्रभुश्रीराम जी स्वागत किया गया
घर घर दीप जलाकर अपने झोपड़ी में प्रभुश्रीराम जी स्वागत किया गया – खेमिन साहू सरपंच
अयोध्या में प्रभु श्री रामचन्द्र जी की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र दिन को दीपावली की तरह मनाने के लिए ग्राम सेलूद के राम भक्त टोलियों के द्वारा व्यापक तैयारी किया गया था l जिसे साकार किया गया l सुबह हनुमान मंदिर सेलूद चौक में पूजा अर्चना पश्चात भोजन ग्रहण उपरांत हजारों महिलाये और बालिकाएं कलश सिर में धारण करके शोभायात्रा किया गया l करीब एक किलोमीटर तक लंबी कतार में महिलाये कलश लेकर चल रही थी l साथ मे छत्तीसगढ़ के बारहमासी त्योहार की झलक लिए राम दरबार, राम सीता लक्षमण, हनुमान की सेना चल रही थी, शीतला सेवा समिति सेलूद के पुरुष और महिलाओं के द्वारा सेवा किया जा रहा था l रामायण ग्रंथ, जवारा, गौरी गौरा को महिलाये सिर पर धारण किये हुए थी l राउत नाच और अखाड़ा वाले सड़क पर अपनी जौहर दिखा रहे थे l पंथी नृत्य और सुवा नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ था l डी जे की धुन में युवा वर्ग लगातार बिना रुके बिना थके रामधुन में नाच रहे थे l करीब चार हजार की भीड़ ने पूरा वातावरण को अयोध्या नगरी राममय बना दिया था l जगह जगह महाभोग, फल वितरण लड्डू वितरण, खीर वितरण का पूरा प्रबंध किया गया था l सेवक लोग पूरा तन, मन, धन से सराबोर होकर सेवा में तल्लीन होकर पुण्य का लाभ लेने की होड़ मची हुई थी l सेलूद के घर घर से आरती पूजा के लिए लोग पूजा की थाली सजाकर कतार में खड़े नजर आए l पूरा भक्ति में सराबोर होकर हर इंसान नाच गा रहे थे l भाठापारा के राम जानकी मंदिर में भगवान राम की पूजा अर्चना पश्चात हजारों की संख्या में महाआरती कर महाभोग का वितरण किया गया l अनुमान के हिसाब से ऐसा लगता है कि सेलूद गांव का कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम से अछूता नही रहा होगा l कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास गाँव के भी रामभक्तों का आगमन हुआ था l शाम होते ही घर घर दीपक जलाया गया खूब फटाखे फोड़े गए राम जानकी मंदिर के साथ साथ गाँव के कोने कोने में आतिशबाजी किया गया l पूरे गांव का राममय माहौल देखते ही बनता था l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विगत कई दिनों से रोज सुबह सुबह सैकड़ो की संख्या में बाजा गाजा के साथ प्रभातफेरी किया जा रहा था l 22 जनवरी को भव्य बनाने के लिए सदस्य गण घर घर जाकर अक्षत और निमंत्रण पत्र के माध्यम से सबको आमन्त्रित कर किये थे l मंदिरों की साफ सफाई की किया गया था l हर घर दीपक जलाने की निवेदन के साथ फटाखे जलाने और रंगोली बनाकर उत्सव को भव्य बनाने के लिए प्रेरित किया था l 22 जनवरी को बजरंग चौक सेलूद से राम जानकी मंदिर भाठापारा तक विशाल भव्य विहंगम शोभायात्रा की तैयारी किया गया था l सबको अपने अपने तरीके से स्वर्णिम पल को यादगार बनाने के लिए प्रेरित किया गया था l हिंदू समाज के लिए 550 वर्ष बाद कई पीढ़ी के बीत जाने के बाद यह स्वर्णिम क्षण अपने जीवित जीवन काल मे आया है जिसे पूरे परिवार के साथ उत्सव के साथ मनाया गया l ग्राम सेलूद की सरपंच खेमिन साहू ने बताया कि 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को दिवाली की तरह मनाया गया l घर घर दीप जलाकर अपने प्रभुश्रीराम जी को अपनी झोपड़ी में स्वागत करने के लिए रामभक्तों ने अपने घरों को रंगोली से सजाई, दीप जलाए, फटाखे फोड़े उत्सव मनाया l 22 जनवरी हम सबके लिए दीपावली थी l प्रभुश्रीराम जी की हर रामभक्त के ऊपर बनी रहे यही कामना पवित्र पावन दिवस पर किये l श्रीराम टोली के संयोजक टी पी शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी के दिन को दीपावली के स्वरूप में मनाने का जो निर्णय ग्राम वासियों ने लिया था उसमें सफल हो गए l हिंदुओ के लिए नई किरण के साथ उजाला लेकर आएगा l घर घर मे राम जी की आरती पूजा किया गया l मंदिरों और घरों में दिया जलाये गए l पड़ोसियों के घर जाकर दीप दान किया गया l समस्त ग्राम वासियों एवं आसपास के गाँव वाले आकर बारहमसी रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिए l सह संयोजक रमेश देवांगन ने बताया कि सेलूद में ही अयोध्या का दर्शन करने को मिला l ऐसा ऐतिहासिक कार्यक्रम मैंने अपने जीवन मे न देखा था न ही सुना था मैं अपने जीवंत काल मे ऐसा आयोजन देखकर अभिभूत हु l सेलूद वासियों के ऊपर राम जी की खूब कृपा बरसी है l ये कलयुग में राम जी का साक्षात दर्शन का दिन है l हम सबके आराध्यदेव प्रभु श्रीरामचंद्र जी वर्षों बाद अपने दिव्य शिहासन में विराजमान हुए है l जो कि हमारे मानव जन्म लेने का जीवन सफल हो गया l ग्राम सभा अध्यक्ष सुरेंद्र बंछोर ने ग्राम वासियों से अपील किया था कि 22 जनवरी के दिन अनेकों प्रकार के आयोजन आयोजित किये जा रहे है l सभी नागरिक गन अनुशाषित एवं सभ्यता और संस्कारवान का परिचय देते हुए उत्सव को मनाएंगे l जिसे गाँव के हर रामभक्त ने आत्मसात करते हुए पूरी अनुशासन में रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया एक भी ऐसा उलझन पैदा नही हुआ जिससे वातावरण दूषित हो l सबके अंदर राम समाया था l सभी अपने अपने जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन करके आयोजन को सफल बनाया l प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारी बहुत बढ़िया किया था l सबके सामूहिक सहयोग और समर्पण की भावना से कार्यक्रम को सफल बनाया गया l किसी व्यक्ति विशेष को श्रेय देना उचित नही है l सामूहिक सद्भभावना से रामभक्ति का वातावरण बनाया गया l
पूरे शोभायात्रा के दौरान देखा गया कि लोग झूमते नाचते रहे और सबकी जुबा पर जय श्रीराम का जय घोष सुनाई देते रहे l गगनचुम्बी नारे लग रहा थे l पूरे कार्यक्रम को लोग यादों में कैद करते नजर आए l सड़क के दोनो किनारे पर लोगो के हाथो मे पुष्प और आरती की थाल स्वागत में पड़के नजर आए l गाँव के सभी वर्ग जाती समाज के लोगो ने हर्षित मन से प्रभुश्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर को पुण्य कमाने के दृष्टि से भाव भजन में रमते नजर आए l ऐसा आयोजन पूरे क्षेत्र में कही नही नजर आए l ऐसा अदभुत और विहंगम कार्यक्रम बिरले देखने को मिलता है l सबके मन मे राम, सबके दिल मे राम, घर घर मे राम कण कण में राम साक्षात दर्शन प्राप्त हुए l