UPSC Civil Services 2023 Result : छत्तीसगढ़ के रायपुर की अनुषा पिल्लै और अभिषेक डेंगे, लोरमी के प्रीतेश सिंह राजपूत और बलरामपुर की रश्मि पैकरा का UPSC 2023 में चयन
यूपीएससी ने सिविल सेवा 2023 मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की एसीएस रेणु पिल्लै की बेटी अनुषा पिल्लै ने 202वां रैंक हासिल किया है. मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रेणु पिल्लै 1991 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. जो अभी व्यापमं में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहीं हैं.रेणु पिल्लै के पति संजय पिल्लै छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजी रह चुके हैं. इस लिस्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने पहला और अनिमेष प्रधान ने दूसरा रैंक हासिल किया है.वहीं डोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरी रैंक हासिल की है
पूर्व डीजी संजय पिल्लै और आईएएस रेणु पिल्लै के बड़े बेटे अक्षय पिल्लै पहले ही यूपीएससी में बतौर आईएस सलेक्ट हो चुके हैं। वे अभी ओड़िशा कैडर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अक्षय ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की, इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी।
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा-2023 के आये परिणाम में छत्तीसगढ़ के रायपुर की अनुषा पिल्लै और अभिषेक डेंगे, लोरमी के प्रीतेश सिंह राजपूत और बलरामपुर की रश्मि पैकरा का चयन हुआ है।