Uncategorizedराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

Today Bharat Band: 16 फरवरी को भारत बंद, जानें क्या खुलेगा और क्या नहीं?

New Delhi: किसान संगठनों ने 16 फरवरी यानी कल भारत बंद का ऐलान किया है. ट्रेड यूनियन के नेताओं ने भी इस भारत बंद का समर्थन किया है. ट्रक एसोसिएशन भी किसानों के समर्थन में हैं. सयुंक्त किसान मोर्चा के अनुसार, भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा.

क्या बंद रहेगा?
भारत बंद का ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में रहेगा. इस दौरान ग्रामीण इलाकों में ट्रांसपोर्ट, प्राइवेट ऑफिसेज, गांव की दुकानें और कृषि गतिविधियां रोक दी जाएंगी. इसके अलावा, मनरेगा के तहत जो काम होता है वह भी बंद रहेगा. ग्रामीण इलाकों में इंडस्ट्रियल गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी. गांवों से सब्जी-दूध की सप्लाई भी रोकी जाएगी.

भारत बंद के दौरान एंबुलेंस को नहीं रोका जाएगा. शादी वाले वाहन भी चलते रहेंगे. इसके अलावा परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए भी कोई परेशानी नहीं होगी. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश मैट्रिक्स में कहा गया है कि बैंक खुले रहेंगे. इसका मतलब है कि बैंक बंद नहीं होंगे. शहरी इलाकों में भारत बंद का असर कम देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *