Saturday, April 19, 2025
Latest:
Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: भिलाई की बाघिन रक्षा बढायेगी रायपुर की शान, रायपुर की बाघिन जया की दहाड़ गूंजेगी अब मैत्री बाग में

भिलाई/भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित मैत्री बाग के जू की शान रही सफेद बाघिन रक्षा अब रायपुर जंगल सफारी में सफेद बाघों का कुनबा बढ़ाएगी, वहीं रायपुर जंगल सफारी की सफेद बाघिन जया की दहाड़ अब मैत्री बाग में गूंजेगी। वन्य प्राणियों का माहौल एवं जेनेटिक बदलाव लाने आदान-प्रदान योजना के तहत इन दोनों सफेद बाघिन का आदान प्रदान गुरुवार को किया गया।

रायपुर के जंगल सफारी से बाघिन जया को भिलाई मैत्री बाग जू लाया गया है. वहीं, मैत्री बाग से जू से बाघिन रक्षा को जंगल सफारी भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मैत्री बाग के दुर्लभ वन्य जीवों में इन ब्रीडिंग को रोकने के साथ बायो डायवर्सिटी को बनाए रखने के लिए जानवरों की अदला-बदली की गई है.

इस बारे में भिलाई इस्पात संयंत्र के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पवन कुमार ने बताया कि, “जंगल सफारी से आने वाले वन्य प्राणी से मैत्री बाग के प्रति सैलानियों का आकर्षण बना रहेगा. साथ ही मैत्री बाग से एक्सचेंज में व्हाइट टाइगर भेज गया है.” इससे पहले रायपुर जंगल सफारी से चार बार्किंग डियर और चार स्याही मैत्री बाग लाए गए थे. इन जानवरों के बदले मैत्री बाग से दो सियार को भेजा गया था. रायपुर जंगल सफारी से जया बाघिन को पकड़ने में परेशान होने के 3 से 4 दिन बाद आखिरकार गुरुवार को जया बाघिन को मैत्री बाग लाया गया है.

जया करीब चार साल की है। उसे पिंजरा से मैत्री बाग के बाड़ा में शिफ्ट करने में एक घंटे से भी अधिक का समय लगा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए थे। वहीं जया के सेहत की भी जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *