Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग निगम की दुकानों का टैक्स वसूली कार्रवाई,करदाताओं से लाखों रुपए के टैक्स वसूली बाकी,निगम शीघ्र अतिशीघ्र जारी कर सकता है बकायदारों की सूची

दुर्ग/10 जुलाई। नगर निगम का राजस्व अमला लंबे वक्त के बाद शहर के उन दुकानदारों पर सख्त नजर आ रहा है जिन्होंने काफी वक्त से निगम की दुकानदरों द्वारा टैक्स जमा नही किया है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश एवं राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन पर सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर द्वारा अमला के साथ आज अग्रेसन चौक से लेकर अप्सरा टाकीज सहित पोलसाय पारा चौक सहित आदि दुकानें हैं जिनका टैक्स बकाया है इन पर भी आगे कार्रवाई की बात राजस्व अमले के अधिकारी कह रहे हैं।सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर के आने के बाद से ही राजस्व वसूली को लेकर सख्ती नजर आ रही है। राजस्व विभाग अधिकारी अमले के साथ अब वे फील्ड में उतरकर दुकानदारों पर कार्रवाई करवाते नजर आ रहे हैं। इस कार्रवाई से उन दुकाकनदारों में हड?ंप मचा हुआ है जो किराया एवं टैक्स जमा नही कर रहे है।नगर निगम के राजस्व में इजाफा करने और बकाया वसूली को गंभीरता से करने के निर्देश पूर्व में निगम आयुक्त ने दिए थे। इस आदेश को अमल में लाने के लिए वे लगातार सहायक राजस्व विभाग अधिकारी शुभम गोईर द्वारा अमला के साथ मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। राजस्व वसूली के मामले में आयुक्त की सख्ती को देखते हुए अब राजस्व अधिकारी भी इसे गंभीरता से लेते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि निगम का राजस्व अमला बकाया वसूली के लिए अभियान लगातार जारी है।कार्रवाही के मौके पर उप राजस्व निरीक्षक निशांत यादव,संजय मिश्रा,योगेश सूरे,राजू चन्द्राकर,विनीत वर्मा सहित आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *