टी20 वल्र्ड कप का शेड्यूल जारी, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला
दुबई । नए रोमांच के लिए क्रिकेट फैंस तैयार हो जाएं क्योंकि आईसीसी ने मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट 1 से 29 जून तक होगा। मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में होंगे।
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा। टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है। जहां पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और होस्ट यूएसए भी उसी ग्रुप में हैं। भारत को अपना पहला मुकाबला 05 जून को खेलना है। टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड से खेला जाएगा। यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होंगी। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है। भारत अपना तीसरा ग्रुप स्टेज मैच 12 जून को न्यूयॉर्क में अमेरिका के खिलाफ और चौथा लीग मैच 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेलेगा। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेलेगी।