Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग सिटी क्लब में बनेगा स्विमिंग पुल – विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन, तैराकी में भविष्य बनाने वालों को मिलेगा अवसर

दुर्ग। तैराकी में रूचि रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। विधायक गजेन्द्र यादव के पहल से दुर्ग में जल्द ही अत्याधुनिक स्विमिंग पुल बनने वाला है, जिसकी आज आधारशिला रखी गई। स्टेशन रोड स्थित सिटी क्लब में आयोजित भूमिपूजन में महापौर धीरज बाकलीवाल, पार्षदगण एवं कलेक्टर सुश्री ऋचाप्रकाश चौधरी सहित तैराकी तथा बैडमिंटन के खिलाड़ी उपस्थित रहे। लगभग 7900 स्क्वायर फिट में पुल बनने के साथ ही चेंजिंग रूम, कैंटीन और फूलों से सुसज्जित गार्डन से अच्छा वातावरण मिलेगा।

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से शहर में सर्वसुविधायुक्त स्विमिंग पुल का निर्माण किया जाएगा। लंबे समय शहर के तैराक के खिलाड़ी इसकी मांग कर रहे थे। विधायक ने खिलाड़ियों की मांग को संज्ञान में लिए और विभागीय अधिकारीयों को ड्राइंग डिजाइन तैयार कर इस्टीमेट शासन को भेजे थे जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद आज भूमिपूजन किया गया। स्टेशन रोड गायत्री मंदिर वार्ड 25 में दुर्ग शहर बनने वाला यह पहला अत्याधुनिक स्विमिंग पुल पूरी तरह से इंडोर होगा। जिसमे बारिश व धूल से बचाने पूरा एरिया रौशनी से पारदर्शी शेड रहेगा।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की आज दुर्ग के सिटी क्लब में, शहर के पहले अत्याधुनिक इंडोर स्विमिंग पुल के निर्माण का भूमिपूजन किया। 148 लाख की लागत से बनने वाला यह पुल शहर के तैराकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आप सभी दुर्गवासियों का भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास से ही संभव हो सका है। दुर्ग के जनता के आशाओं के अनुरूप हम दिन प्रतिदिन दुर्ग में विकास के नए सोपान गढ़ रहे है। विष्णुदेव साय के सुशासन में दुर्ग में सभी क्षेत्रों के विकास करने हर मांग पर स्वीकृति मिल रही है। स्विमिंग पुल बन जाने से यहां से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तैराके खिलाड़ी यहां से निकलकर दुर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान कलेक्टर सुश्री ऋचाप्रकाश चौधरी ने मौके पर उपस्थित इंजिनियर टीम को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। पुल के तैयार होने पर शहर के नागरिक आकर स्विमिंग कर सकेंगे। यहां पर स्विमिंग सीखने के साथ-साथ स्विमिंग के टूर्नामेंट भी हो सकेगा। लोगों के लिए यहां स्विमिंग सीखने के लिए अच्छी जगह के रूप में विकसित किया जाएगा। भूमिपूजन में एसडीएम हरिवंश मिरी, दुर्ग निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल, वार्ड पार्षद राजकुमार नारायणी, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, कांशीराम कोसरे, शिवेंद्र परिहार, शेखर चंद्राकर, कुलेश्वर साहू, उमेश यादव, भोला महोबिया, अशोक राठी, सोनू हजारे, बंटी चौहान, दिनेश नलोडे, बैडमिंटन व तैराकी के खिलाड़ी तथा शहर के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*गार्डन और कैंटीन की सुविधा भी मिलेगी* –
148 लाख की लागत से 7900 स्क्वायर फिट में नये बनने वाले स्विमिंग पुल में वॉटर फ़िल्टरेशन मशीन होगा जिससे पुल का पानी स्वच्छ रहे। सिटी क्लब परिसर में महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग चेंजिंग रूम होगा। इंजिनियर ने बताया की महिला, पुरुष व बच्चों को ध्यान में रखते स्विमिंग पुल का डिज़ाइन तैयार किया गया है ताकी सहजता से तैराक का अभ्यास किया जा सके। इसके साथ ही परिसर में कैंटीन की सुविधा, फूल और सजावटी पौधों से सुसज्जित गार्डन तैयार किया जाएगा ताकि खेल सम्बंधित आयोजन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *