Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर दुर्ग निगम हुआ अलर्ट: दुर्ग के यंग मेयर ने कहा:आप हमे बताएं शहर के ब्लैक स्पॉट हम साथ मिलकर करेंगे सफाई

दुर्ग/ 10 सितंबर।नगर पालिक निगम। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर मंगलवार को महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा नगर निगम के मोतीलाल वोरा सभागार में अधिकारी व कर्मचारियों की वर्कशॉप हुई। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने स्वच्छता की बारीकियां समझाई।बैठक में मौजूद एमआईसी सदस्य दीपक साहू, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,पीआईयू कुणाल, राहुल,सुरेश भारती, रामलाल भट्ट सहित सफाई दरोगा, सुपर वाइजर अमला मौजूद रहें।

महापौर धीरज बाकलीवाल व
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा, हर गतिविधि को सरकार के निदान व्हाट्सअप नंबर जारी किया गया है।आप हमे बताएं शहर के ब्लैक स्पॉट हम साथ मिलकर करेंगे सफाई।महापौर धीरज बाकलीवाल व निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर यह वर्कशॉप परीक्षा से पहले की अंतिम तैयारी है। अधिकारियों व कर्मचारियों को इसे धरातल पर उतारना होगा।

स्वच्छता ही सेवा 14 से 2 सितंबर तक।महापौर एवं आयुक्त ने बैठक में बोले प्रतिदिन हम सभी को मिलकर शहर में साफ सफाई में अति आवश्यक ध्यान देना है।कचरों का पूर्णतः निष्पादन करना।पहले की फ़ोटो व कार्य होने के बाद कि फ़ोटो को मेंटेन करना।ब्लैक पॉइंट को चिन्हांकन करना है,ऐसी जगहे जहाँ कोई आता जाता न हो उन्हें चिन्हांकित कर कचरा को समाप्त करना।उन्होंने कहा कि श्रमदान वतरसेप्टी की सफाई,विद्यालयों की साफ सफाई,वार्डो में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखना।सुरक्षा पखवाड़ा में अच्छे सेव नियमित रूप से कार्य करना है।जनभागीदारी के सहयोग से सफाई व्यवस्था करना है।टीम में कम से कम 5 लोगो को स्थान देकर प्रत्येक जगहों के कचरों को संग्रहण करें एवं हो सके तो तुरंत निष्पादन करें।हर एक सुपर वाइजर अपने अपने वार्ड में पॉइंट नोट कर काम मे विशेष ध्यान रखेंगे।जन भागीदारी व लोगो का सहयोग लेकर या देकर अवश्य कार्य करें।

महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि वार्डो में बुजुर्गों व लोगो को साथ मे जोड़कर वृक्षारोपण का कार्य भी अवश्य करेंगें एवं उन्हें प्रेषित करेंगे।वार्डो के गलियों,मोहल्ले या दुकानदारो द्वारा अगर कोई कचरा फेंकता है उन्हें चेतवानी देकर दुकानदारो को सड़क पर कचरा फैलाने पर जुर्माना के साथ उन्हें गुमास्ता रद्द की चेतवानी दे।60 वार्डो के घरो से रात व दिन का सूखा गीला कचरा अलग अलग संग्रहण करने के निर्देश दिए।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियां दुर्ग नगर निगम में भी जोरों शोरों से शुरू हो गयी हैं। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम स्वच्छ वार्ड रैंकिंग कॉम्पटीशन का शुभारंभ नगर निगम द्वारा शुरू कर दिया गया है। उक्त वार्ड प्रतियोगिता के अंतर्गत 60 वार्डों को नगर निगम द्वारा निर्धारित किये गए 10 बिंदुओं पर तैयारी कर महापौर और आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

जिसमें टॉप वार्डों को पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता के लिए 10 बिंदु निर्धारित किये गए हैं। इन बिंदुओं में रेजिडेंशियल एरिया की साफ सफाई, कॉमर्शियल एरिया की साफ सफाई, डोर टू डोर कूड़ा उठान, ट्रांसपोटेशन और प्रोसेसिंग, टॉयलेट व प्रतिबंधित प्लास्टिक/पॉलिथीन इत्यादि बिंदु शामिल हैं।स्वच्छता के कार्य में आमजन का सहयोग अवश्य लें। क्योंकि आमजन के सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं है।समय-समय पर आमजन की भागीदारी के साथ विशेष सफाई अभियान चलाए जाएं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सीखने के साथ-साथ कार्यों को धरातल पर भी करवाना जरूरी है। इसलिए मजबूत पक्ष को निरंतर बनाए रखें और कमजोरियों को दूर करें। तभी स्वच्छता की रैंकिंग में सुधार किया जा सकता है।
स्कूल व कॉलेजों के सहयोग से स्वच्छता को लेकर गतिविधियां की जाएंगी।आम लोगों को बताया जाएगा कि कैसे छोटी-छोटी आदत बदलकर सफाई रखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *