CG BREAKING: दुर्ग की बेटी सारू दुबे दिखेंगी साउथ की फिल्म में रवि तेजा के साथ
शिवनाथ संवाद।। दुर्ग निवासी सारू दुबे जी की साउथ की फिल्म” ईगल ” जिसमे रवि तेजा मुख्य कलाकार है, इस फिल्म मे दुर्ग निवासी सारू दुबे जी का भी बहुत अच्छा अभिनय है, दुर्ग की बेटी सारू दुबे जी ने उस मुकाम पर पहुँच कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है, हम सबके तरफ से सारू दुबे जी को बधाई एवं शुभकामनाएं*अब सारू दुबे जी ने cg फिल्म मे एंट्री किया उन्होंने cg मे पहली फिल्म जवानी जिंदाबाद मे काम किया है जिसकी शूटिंग रायगढ़ मे और उसके आस पास के जगहो मे हुई है इस फिल्म के director है श्री गंगा सागर पंडा जी, इनकी हाल ही मे एक cg फिल्म वैदेही आई थी जो की दर्शको ने खूब पसंद किया*सारू दुबे जी को cg फिल्म जवानी जिंदाबाद के लिए गंगा सागर पंडा, विशाल दुबे, रवि साहू, पुरण किरी, श्रेया पाणिग्रही एवम विकास यादव ने बधाई एवम शुभकामनाएं दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की