दुर्ग। दुर्ग जिले के युवा पत्रकार चंद्रकांत देवांगन उम्र 42 वर्ष आत्मज स्वर्गीय केशव प्रसाद देवांगन, निवासी – ब्राम्हण पारा दुर्ग का निधन रायपुर डी के एस हस्पताल में इलाज़ के दौरान हो गया। चन्द्रकांत देवांगन पिछले 20 वर्षों से विभिन्न समचार पत्रो, ऑनलाइन मीडिया एवम टेलिविज़न न्यूज़ में, अपनी सेवायें दे रहे थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को 12 बजे शिवनाथ नदी तट पर किया जाएगा।