CG BREAKING: साइंस कॉलेज दुर्ग के कम्प्यूटर साईंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में हुआ क्लाउड कंप्यूटिंग पर व्याख्यान, 100 से अधिक विद्यार्थीयो ने जाना क्लाउड कंप्यूटिंग में कैरियर के रास्ते
शिवनाथ संवाद,दुर्ग।। कम्प्यूटर साईंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा क्लाउड कंप्यूटिंग के तकनीकी और वाणिज्यिक पहलुओं पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में कम्प्यूटर साईंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा “Latest Trends in Software Development ” विषय के अन्तरगत क्लाउड कंप्यूटिंग पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. सनत कुमार साहू ने अतिथि वक्ता प्रोफेसर सुदीप भट्टाचार्य ,बी आई टी महाविद्यालय ,दुर्ग का स्वागत किया एवं डाॅ. दिलीप कुमार साहू ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया। प्रोफेसर सुदीप भट्टाचार्य ने क्लाउड कंप्यूटिंग के तकनीकी और वाणिज्यिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। क्लाउड कंप्यूटिंग उभरते क्षेत्रों में से एक है और हम सभी किसी न किसी रूप में क्लाउड आधारित सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं। व्याख्यान ने क्लाउड कंप्यूटिंग मॉडल जैसे की स्केलेबिलिटी के फायदों को समझाया। छात्रों को अमेज़ॅन और माइक्रोसॉफ्ट एज़ूर जैसे क्लाउड कंप्यूटिंग विक्रेताओं द्वारा उपयोग की जाने वाली तकनीकों और उपकरणों के बारे में भी समझाया गया। अंत में व्याख्यान ने क्लाउड कंप्यूटिंग में विभिन्न नौकरी और कैरियर विकल्पों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने व्याख्यान के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों के शंकाओं का निराकरण किया तथा इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम मे विभाग के अतिथि व्याख्याताओं समीर कुमार, श्रीमती अर्चना पात्रा, दिव्या जायसवाल, राधिका साहू, अम्बे साहू, मेघराज सोनी एवं लक्ष्मण देवांगन के साथ ही लगभग 110 विद्यार्थी उपस्थित हुये। कार्यक्रम के अंत में विभाग के डाॅ. लतिका ताम्रकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।