Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग में अभिषेक, महाआरती, प्रसादी एवं आतिशबाजी के साथ मनाया गया मंदिर का विशेष दिन

 

दुर्ग।। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग में माता जी की विशाल प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा को आज दिनाँक 15 फरवरी को दिनाँक अनुसार 15 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज मंदिर में विशेष आयोजन आयोजित किया गया..

श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग का दिनाँक अनुसार 15 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 1 दिवस का विशेष आयोजन रखा गया है..

समित्ति के राहुल शर्मा ने बताया कि प्रातः 9 बजे मन्दिर के मुख्य पुजारी श्री सुनील पांडेय जी द्वारा माता जी का विभिन्न औषधियों एवं सामग्री से महाअभिषेक, हवन, पूजन एवं आरती कराई गयी, जिसमें श्रीमति सरिता राजेश शर्मा मुख्य यजमान थे..

संध्या 7 बजे 108 पूजा थाल एवं 108 दीपों से माता जी की महाआरती की गयी, जिसमें सभी उपस्थित धर्मप्रेमियों ने अपने हाथों में आरती की थाल लेकर माता जी की आरती किये खीचड़ी, हलवा, मिष्ठान, एवं केक का प्रसाद वितरण किया गया, मन्दिर के 15 वे वर्ष होने के अवसर पर आकर्षित आतिशबाजी की गयी, एवं मन्दिर परिसर में समिति के सदस्य गण, धर्मप्रेमी एवं उपस्थित जन मधुर भजनों के संग नाचते गाते रहे..

रात्रि 8 बजे जन समर्पण सेवा संस्था के माध्यम से दुर्ग रेल्वे स्टेशन में समिति के सभी सदस्य उपस्थित होकर 100 गरीब, असहाय, विकलांग एवं जरूरतमंदों को भोजन, मिष्ठान, एवं नमकीन वितरण किया गया..

ज्ञात हो कि आज से 15 वर्ष पूर्ण दिनाँक 8 फरवरी से 15 फरवरी 2010 को गंजपारा, दुर्ग में सभी के सहयोग से माँ दुर्गा मंदिर में माता जी की विशाल मूर्ति स्थापित की गयी थी, इस दिनाँक को शुभ मानते हुए प्रतिवर्ष 15 फरवरी को माता जी की मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन किया जाता है..

माँ दुर्गा मंदिर का 15 वां वार्षिक उत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जावेगा, जिसकी तैयारी की जा रही है, मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र पर्व के लिए ज्योति कलश की बुकिंग प्रारंभ है..

आज शाम को नगर निगम चुनाव में विजय होने वाली मंदिर समिति की सक्रिय सदस्य पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता का मंदिर समिति द्वारा स्वागत किया गया एवं माता की चुनरी से उनका सम्मान किया गया समित्ति के सदस्य कुलेश्वर साहू को भी पार्षद बनने की बधाई दी गयी,

कार्यक्रम में महेश टावरी अजय शर्मा राजेश शर्मा, योगेन्द्र शर्मा बंटी नरेंद्र शर्मा घनश्याम पंड्या दुर्गा अग्रवाल निर्मल शर्मा राजू पुरोहित मनोज गुप्ता ललित शर्मा विवेक मिश्रा ईशान शर्मा मनीष सेन सूजल शर्मा, तारणी ढीमर चंचल शर्मा शशि श्रीवास्तव किरण शर्मा चंदा शर्मा मनोरमा शर्मा सुमन शर्मा शिल्पी शर्मा प्रज्ञा शर्मा कुलेश्वरी जायसवाल आशीष मेश्राम मोहित पुरोहित रिषी गुप्ता चिंटू शर्मा प्रशान्त कश्यप सोनल सेन रवि राजपूत, बिट्टू यादव, सोनू गुप्ता कृतज्ञ शर्मा अनमोल पाण्डेय एवं सैकड़ो धर्मप्रेमी और समिति के सदस्य उपस्थित थे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *