Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेटहेल्थ/शिक्षा/धार्मिक

CG BREAKING:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे सफलता पूर्वक संपन्न हुआ आयुर्वेद् का भव्यतम 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला “संकल्पम् 2024” छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यो के आयुर्वेद छात्रों एवम् चिकितस्को ने भाग लिया

 

Raipur/छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे आयुर्सानिध्य क्लिनिकल एडुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दिनांक 14 एवम् 15 सितंबर 2024 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम मे आयोजित आयुर्वेद् के 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला “संकल्पम् 2k24” का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ ।

मुख्यतः छत्तीसगढ़ एवम् देश के 14 से अधिक राज्यो के आयुर्वेद् छात्र एवम् चिकितस्को ने इसमें भाग लिया ।

प्रथम सत्र मे मुख्य अतिथी के रूप मे पं. दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ मेमोरियल एवम् आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति परम सम्मानीय डॉ. पी. के. पात्रा जी, आयुष छत्तीसगढ़ संयुक्त संचालक परम सम्मानीय डॉ. सुनील कुमार दास जी एवम् द्वितीय सत्र मे मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार परम सम्मानीय श्री तोखन साहू जी, रायपुर ग्रामीण से विधायक परम सम्मानीय श्री मोतीलाल साहू जी एवम् वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका परम सम्मानीय ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी जी , संकल्पम् 2k24 के संरक्षक परम सम्मानीय डॉ उमाशंकर निगम जी,

 

विशिष्ट अतिथि के रूप मे डी.टी.सी अधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ परम सम्मानीय डॉ हरिंद्र मोहन शुक्ला जी , विश्व अयुर्वेद परिषद के प्रदेश संयोजक परम सम्मानीय डॉ लोकेश चंद्रवंशी जी, भारती आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य परम सम्मानीय डॉ मानस रंजन होता जी का सानिध्य प्राप्त हुआ एवम् सभी ने अपनी शुभकामनाएँ दी ।

कार्यक्रम के आयोजक एवम् आयुर सानिध्य फाउंडेशन के संस्थापक डॉ आलोक यादव एवम् आयोजन सचिव प्रशांत साहू , अश्विन मरकाम ने कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया की प्रथम दिवस के पहले सत्र मे गुरुवर वैद्य चंद्रकुमार देशमुख जी द्वारा अग्नि कर्म एवम् विद्ध कर्म के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई । द्वितीय सत्र मे गुरुवर वैद्य संजय भोई जी द्वारा चरक एवम् सुश्रुत संहिता को क्लिनिकल प्रैक्टिस मे कैसे लाया जाए इस पर विस्तृत चर्चा हुई ।

तृतीय सत्र मे गुरुवर वैद्य प्रज्ञान त्रिपाठी जी द्वारा नाड़ी विज्ञान पर विस्तृत चर्चा हुई ।

 

द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र मे गुरुवर वैद्य अनुज जैन जी ने एविडेंस बेस्ड इमर्जेंसी मैनेजमेंट इन अयुर्वेद पर विस्तृत चर्चा की । द्वितीय सत्र मे गुरुवर वैद्य उमाशंकर निगम जी के द्वारा पंचकर्म इन जेनरल ओ पी डी लेवल पे विस्तृत चर्चा की गई । तृतीय सत्र मे गुरुवर वैद्य प्रशांत तिवारी जी ने अयुर्वेद इन जॉइंट डिसॉर्डर पर विस्तृत चर्चा किया ।

चतुर्थ एवम् अंतिम सत्र मे युवा वैद्य पंकज सिंह द्वारा रक्तमोक्षण पर विस्तृत चर्चा किया गया ।

 

सभी गुरुजनों का मुख्य अतिथियों के द्वारा बस्तर आर्ट भेट कर उनका छत्तीसगढ़ की भूमि पर स्वागत एवम सम्मान किया गया ।

 

छत्तीसगढ़ के सभी आयुर्वेद कॉलेज के छात्र एवम् देश के विभिन्न आयुर्वेद छात्रों ने पोस्टर , स्केच, रील मेकिंग जैसे प्रतियोगिता मे भाग लिया । आयुर् संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ की सांस्कृति एवम् विकसित भारत की के लिए आयुर्वेद के योगदान को दर्शाया गया ।

 

केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार परम सम्मानीय श्री तोखन साहू जी ने मंच से सभी को संभोधित करते हुए कहा है की बहुत जल्द छत्तीसगढ़ मे AIIMS के तर्ज पर आयुर्वेद का भी चिकित्सा केंद्र स्तापित किया जायेगा एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका परम सम्मानीय ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी जी ने आयुर्वेद और अध्यात्म के सम्बन्ध को स्पष्ट किया एवम् अपने अंदर अहंकार , यश प्राप्ति के भाव से नही अपितु सेवा भाव से रोगी की चिकित्सा करने को कहा, एवम् आयोजन कर रहे सभी छात्रों को बधाई दी ।

 

कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागियों को अवार्ड दिया गया एवम् वैद्य आलोक यादव ने आयुर् सानिध्य परिवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित कर इस कार्यक्रम का समापन किया  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *