CG BREAKING: बुलेट में मोर्डिफ़ाईड साइलेंसर लगाकर फटाका फ़ोड़ना पड़ा भारी,यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसे वाहन चालक है तो उनका फोटो और वीडियों यातायात हेल्प के इस नंबर पर भेजे
🔸बुलेट में मोर्डिफ़ाईड साइलेंसर लगाकर फटाका फ़ोड़ना पड़ा भारी!
🔸यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 3500 रुपए का चालान कर साइलेंसर किया गया जप्त!
🔸 यातायात हेल्पलाईन नंबर 94791-92029 पर आये वीडियो के आधार पर की गई कार्यवाही।
🔸चालक को भविष्य में इस प्रकार लापरवाही न करने हेतु समझाईश दिया गया।
🔸यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसे वाहन चालक है तो उनका फोटो और वीडियों यातायात हेल्प नंबर 9479192029 पर भेजे यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग ,श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री सतीष ठाकुर एवं सदानंद विन्द्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आम नागरिको के लिए यातायात से संबंधित शिकायत एवं सुझाव संबंधित हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है जिसमें कल दिनांक को एक बार फिर आम नागरिक के द्वारा एक बुलेट वाहन चालक के द्वारा बुलेट वाहन से फटाका फोड़ते हुवे आम नागरिक को परेशान करता हुआ वीडियो प्राप्त हुआ था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया उक्त वाहन नंबर के आधार पर वाहन चालक पता कर वाहन चालक एवं बाईक को यातायात मुख्यालय लाया गया और वाहन चालक को एवं परिजन को भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं करने हेतु समझाईस देते हुए अपने और मित्रों एवं आम नागरिको को ऐसे लापरवाहीपूर्वक न करने हेतु अपील की गई वाहन चालक के उपर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा लापरवाही पूर्वक वाहन चालन एवं बिना लायसेंस वाहन चालन के धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 3500/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
यदि आपके आस पास इस प्रकार के लापरवाह वाहन चालक या मोडिफाईड सायलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन हो तो उसका वाहन नंबर के साथ यातायात हेल्पलाईन नंबर में फोटो वीडियों भेजे जिस यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी एवं जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस Jansampark Chhattisgarh National Road safety short film Festival Chhattisgarh