Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

छोटी सी लापरवाही से जान तक चली जाती है, हेलमेट पहनने को लेकर चला जागरूक अभियान

भिलाई – स्वच्छता अभियान टीम का 309 वा सप्ताह सेक्टर 9 हास्पिटल चौक में दुपहिया वाहन चालकों,को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर लोगों को समझाइश, निवेदन, अनुरोध के साथ चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट के साथ सुरक्षित यात्रा करने से दुर्घटनाग्रस्त,या आकस्मिक दुर्घटना से सुरक्षा व बचाव किया जा सकता है। यातायात नियमो का पालन करने के लिए चौक चौराहे पर सिग्नल हरा ,लाल, और पीला का सही मायने समझ कर पालन करते हुए अन्य समस्त यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है एवं हमारे उचित यातायात नियमो का पालन करने से दुसरो को परेशानियां का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए सदैव यातायात नियमो का पालन करना चाहिए इसी तारतम्य में सेक्टर 9चौक से बाइक रैली के रूप में दुपहिया वाहन पर सभी स्वच्छता प्रहरी हेलमेट लगाकर लोगों को संदेश देते हुए नारा स्लोगन के माध्यम से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा थे इसी समय सेक्टर 5 चौक के पास किसी भारी वाहन के डीज़ल टंकी फटने से बहुत दूर तक डीजल गिरा हुआ था जिससे वाहन चालक शिलिप खा कर गिर रहें थे जिसे देखकर स्वच्छता प्रहरियों ने बोरियों में रेत भरकर पुरे स्थान को रेत से ढका गया जिससे दुर्घटना ग्रस्त होने से बचा गया।
इस यातायात जागरूकता अभियान में छोटे छोटे बच्चे भी संदेश की तख्ती पोस्टर हाथ में लेकर दुर्घटना से देर भली, हेलमेट ज़रुरी है, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें, सदैव बाये चलें, आदि का नारा लगाते हुए मुर्गा चौक तक अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *