Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING:सफलता की कहानी – उन्हीं की जुबानी”…एक प्रोत्साहन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

“सफलता की कहानी – उन्हीं की जुबानी”…एक प्रोत्साहन

दुर्ग/

व्यक्तित्व विकास की श्रृंखला में अध्ययरत बच्चों को उनके भविष्य की चिन्ताओं के समाधान हेतु स्थानीय साहू सदन केलाबाड़ी दुर्ग में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग का अभिनव पहल सफलता की कहानी – उन्हीं की जुबानी…एक प्रोत्साहन का आयोजन साहू सदन केलाबाड़ी दुर्ग में 4 फरवरी 2024 को संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शलभ कुमार साहू (परिवहन आयुक्त), अध्यक्षता नंदलाल साहू (जिलाध्यक्ष साहू संघ दुर्ग), विशेष अतिथि के रूप में आर.के.कुर्रे (जिला रोजगार अधिकारी), डाॅ. अरूण कुमार साहू (सिविल सर्जन दुर्ग), डाॅ.दिनेश कुमार साहू (वरिष्ठ वैज्ञानिक), दयनेश्वर मराठे सार्जेंट एयरमेन सिलेक्शन सेंटर भोपाल , इंजि.यशवंत साहू (संयोजक छग अ.क.प्रकोष्ठ) उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा एवं सरस्वती पूजा से हुई। सभी अतिथियों का अभिनंदन श्री शत्रुघ्न साहू (उपसंयोजक) ने द्वारा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा करवाया गया और सभी आगंतुक पालक एवं बच्चों का विधिवत पंजीयन किया गया।

 

मां कर्मा देवी और कृष्ण जी की आरती के पश्चात , सरस्वती वंदना श्रीमती तारा साहू और सुश्री धनेश्वरी देवी साहू ने प्रस्तुत की।

 

अतिथि सम्मान के बाद संयोजक अजय कुमार चौधरी ने अपनी अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसी समाज के उन्नति का बड़ा कारक शिक्षा होता है। और सर्वांगीण विकास के लिए समाज में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्ता पर प्रकाश डाला और साल भर प्रकोष्ठ के द्वारा किए गए कार्य उपलब्धियों को बताया।

 

सफल सामाजिक बच्चों के अपनी सफलता के पीछे की गयी परिश्रम से सदन को अवगत कराये। उन्होंने अपनी सफलता की रणनीति को सदन में रखा कुमारी श्रुति साहू सिविल जज में सलेक्टेड,श्री राजेश साहू डीएसपी में सलेक्टेड,श्री आदित्य साहू सेल में सलेक्टेड, श्री भावेश साहू आईआईटी मद्रास,कुमारी कुमुदिनी साहू राष्ट्रपति अवार्ड प्रतिभाशाली बचो द्वारा अपनी सफलता की कहानी बताई और सफलता के सूत्र दिए

 

अतिथि उद्बोधन में आर.के.कुर्रे ने उपस्थित बच्चों से जीवन में सफल होने के लिए आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य निर्धारण पर बल दिये।

 

श्री दयनेश्वर मराठे (सार्जेंट एयरमेन सिलेक्शन सेंटर भोपाल ) द्वारा एयर फोर्स में सिलेक्शन अग्निवीर सिलेक्शन पर विस्तार से पावर प्वाइंट और शॉटफिल्म के सहारे वृस्तित जानकारी दी गई

 

श्री आदित्य साहू इंजीनियर बीएसपी ने फ्लोचार्ट के माध्यम से शिक्षा में ब्रांचेस ,शाखा पर प्रकाश डाला

 

मुख्य अतिथि शलभ कुमार साहू ट्रांपोर्ट कमिश्नर दुर्ग ने प्रदेश स्तर पर उच्च पदों पर आसीन साहू समाज के लोगों को चिन्हित कर पंजीबद्ध करने की बात कही। और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को सफलता के टिप्स दिए उन्होंने दो मनोवैज्ञानिक बिंदु मेरे से अच्छा कोई नही और मेरे से खराब कोई नही पॉजिटिव और नेगेटिव सोच पर विस्तृत चर्चा की गई और पॉजिटिव थॉट के साथ कंपीटीशन में आने की बात कही

 

इसी प्रकार डाॅ. अरूण कुमार साहू जी सिविल सर्जन ने अपनी सफल जीवन वृत्तांत सरल शब्दों में उपस्थित बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया। यदि अपने आपकी पहचान हो जाय तो जीवन में सफल होने के लिए ग्रामीण या शहरी परिवेश, संसाधन की कमी कोई मायने नहीं रखता। क्योंकि डॉक्टर अरुण साहू जी की शुरुआती शिक्षा ग्रामीण स्कूल में पूरी हुई थी

विशेष अतिथि डॉक्टर दिनेश कुमार साहू फोरेंसिक अधिकारी ने अपने उद्बोधन में बच्चो को ये बात बताए की कोई भी सब्जेक्ट लेकर उसमे विशेज्ञता हासिल कर सफल बना जा सकता है सफलताबका मापदंड सिर्फ इंजिनर डॉक्टर बनना ही नहीं है

 

अध्यक्षीय उद्बोधन में नंदलाल साहू ने जिला साहू संघ दुर्ग के द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्य, महिला एवं बालिका सशक्तिकरण पर बल दिया।

 

सफलता की कहानी – उन्हीं की जुबानी…एक प्रोत्साहन के माध्यम से सभी आमंत्रित अतिथियों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले लगभग 32 बच्चों जो प्रोफेशनल कॉलेज में एडमिशन लिए कॉलेज में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए 10th और12th के उच्च अंक प्राप्त करने के लिए बच्चो का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।

 

साथ ही कार्यक्रम में एक अंतराल में मनोरंजक प्रश्नोत्तरी सेशन (क्विज कंपटीश) रखा गया जिसके विजेताओं में विजेता को तत्क्षण पुरस्कृत भी किया गया। इस क्विज कंपटीशन में 20 बच्चो को इनाम मिला इस कार्यक्रम को सुश्री धनेश्वरी साहू और शेमती तारा देवी साहू द्वारा किया गया

 

सभी उपस्थित छात्रों का पंजीकृत कर समस्त प्रतिभागियों के मध्य से दो बच्चों का लाटरी से “मैन आफ डे” का चयनकर प्रथम व द्वितीय गिफ्ट पैक प्रदान किया गया।

 

कार्यक्रम में समाज के वरिष्टजन श्री राजेश साहू कार्यकारी अध्यक्ष ,श्री भीखम साहू जी ,सलाहकार,श्री लखनलाल साहू जी ,श्री रमेश साहू जी श्री राकेश साहू (महासचिव) ,श्री जीएल साहू जी,श्री ,चैन सिंह साहू,श्री जीजी साहू जी श्री सुरेश कुमार साहू ,श्री सुरेन्द्र कुमार साहू ,श्रीमती सरिता साहू युवप्रकोस्थ के श्री मुकेश साहू एवं टीम , शत्रुघन साहू (उपसंयोजक) , रवीश कुमार साहू, चन्द्रहास साहू, श्यामलाल साहू, तारा साहू, धनेश्वरी साहू, आदित्य कुमार साहू, प्रशांत कुमार साहू, रमाकांत साहू,संतोष कुमार साहू, सौरभ साहू, टी.आर. साहू,पूर्व संयोजक , यतीश साहू और बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित होकर कार्यक्रम के सहभागी बने । खचाखच भरे हाल में रायपुर, धमधा, पाटन बोरई क्षेत्र से भी तहसील एवं जिला पधाधिकारी अम्मालित हुए लगभग 300 लोग कार्यक्रम का हिस्सा बने ।

 

पूरे कार्यक्रम को टेक्निकल टीम ने कंप्यूटराइज्ड किया इस टेक्निकल टीम में श्री प्रवीण साहू ,मास्टर अलौकिक चौधरी, मास्टर अभिजय चौधरी विशेष रूप से कार्यक्रम को संचालन करने में सहयोग किया।

 

कार्यक्रम का संचालन श्री शत्रुघन साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री चन्द्रहास साहू ने सभी अतिथियों उपस्थित पदाधिकारी एवं सहयोग करने वाले लोगों का हार्दिक धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *