December 4, 2024
Latest:
Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKING: कई दशकों बाद दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम का होगा कायाकल्प, BCCI को दिया जाएगा लीज पर……..

दुर्ग, 04 दिसंबर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जिला क्रीडांगन निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने जिला क्रीडांगन समिति में नए सदस्यों के मनोनयन, रविशंकर स्टेडियम के जीर्णाेद्धार एवं निर्माण कार्य, लीज प्रक्रिया, युवा उत्सव आयोजन एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में जिला क्रीडांगन समिति में नये सदस्यों को शामिल करने हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिस पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, विधायक अहिवारा श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा एवं महापौर श्री धीरज बाकलीवाल भी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अवगत कराया कि रविशंकर स्टेडियम को 33 साल के लिए बीसीसीआई को लीज पर दिया जाएगा। बीसीसीआई द्वारा स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा जिससे खेल के क्षेत्र में इसे नई पहचान मिलेगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि स्टेडियम में खेल के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम या स्टेडियम के आस-पास अन्य असमाजिक गतिविधियां न हो इस बात का विषेष ध्याान रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में जनवरी माह में प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसको देखते हुए जनवरी के पहले स्टेडियम में आवश्यक निर्माण कार्य एवं जीर्णाेद्धार कार्य पूर्ण कराए जाएं। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय स्तरीय युवा उत्सव आयोजन के संबंधित तैयारियों एवं गतिविधियों की जानकारी ली। खेल एवं विकासखण्ड नोडल अधिकारी ने आयोजन स्थल एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कहा खेल गतिविधियों में गढ़वा बाजा को शामिल किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी लोकगीतों के आयोजन में मोहरी वादन को जोड़ा जाएगा। बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी, अपर कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री विलियम लकड़ा एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 thoughts on “BIG BREAKING: कई दशकों बाद दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम का होगा कायाकल्प, BCCI को दिया जाएगा लीज पर……..

  • Rajendra singh

    Your comment is awaiting moderation.

    Ye kya bat Hui🙄 ….. sports kya sirf cricket hai baki athletes kaha jayenge ak to pure durg me ak hi kam chalane layak ground hai….waha bhi aay din kuchh na kuchh krn se tent laga kr gadhhe kr diye jate hai or oo bhare bhi nhi jate …. Or bhi 10+ samsya hai jis dekhne koi nhi aata🤣

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *