Friday, April 18, 2025
Latest:
Uncategorizedछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:दुर्ग में निर्माल्य वाहन की शुरुआत करने वालो का सीहोर में पण्डित प्रदीप मिश्रा ने किया सम्मान

देश एवं विदेश में धर्म एवं पूजा पाठ के लिए भक्तों को जगाने वाले अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा द्वारा मध्यप्रदेश के सीहोर में आयोजित की गई श्री शिव महापुराण कथा में लाखों भक्तो की उपस्थिति में दुर्ग एवं पूरे देश मे निर्माल्य वाहन सुविधा करने वाले भक्तों एवं सेवको का सम्मान किया गया..

ज्ञात हो कि पूरे देश मे पण्डित प्रदीप मिश्रा द्वारा लाखों भक्तो की उपस्थिति में शिव महापुराण कथा की जाती आ रही है, कथा में प्रदीप मिश्रा द्वारा भक्तों को लाभ एवं स्वास्थ्य रहने हेतु सैकड़ों उपाय बताए जाते है, जिसमे प्रदीप मिश्रा द्वारा भक्तो को अपना जीवन सार्थक करने हेतु एक उपाय यह भी बताया गया था कि जो भक्त भगवान शिव की पूजा करते है वे मन्दिरों में इकठ्ठा होने वाले फूल एवं अन्य पूजन वस्तु को इकठ्ठा करके एक उचित स्थान में उसे दबाकर विसर्जित करना चाहिए और यह सेवा का नाम प्रदीप मिश्रा ने निर्माल्य वाहन सुविधा दिया,

पूरे देश मे पण्डित प्रदीप मिश्रा की प्रेणा से सैकड़ों भक्त यह सेवा कार्य करने लगे जिसमें दुर्ग शहर में यह सेवा दिनेश शर्मा एवं राकेश महोबिया गंगाधर महादेव सेवा समिति के माध्यम से शुरू कि उनके द्वारा, गंजपारा, मिलपारा, गांधी चौक, सदर बाजार शिवपारा में स्थित मन्दिरों से फूल एवं अन्य सामग्री को इकठ्ठा करके उचित स्थान में विसर्जित करने का कार्य किया जा रहा है.

पण्डिर प्रदीप मिश्रा द्वारा मध्यप्रदेश के सीहोर में शिव महापुराण का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश मे निर्माल्य वाहन सेवा चलाने वाले भक्तों का सम्मान किया गया, जिसमें दुर्ग के दिनेश शर्मा राकेश महोबिया का सम्मान मिला..

दिनेश शर्मा राकेश महोबिया को जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग, राजस्थानी गौड़ ब्राम्हण समाज, एवं अन्य सामाजिक धार्मिक संगठन ने बधाई दी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *