CG BREAKING: रायपुर मतदान के दिन डकैती के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
अनुपम नगर में मतदान के दिन मंगलवार को 66 लाख रुपये की डकैती के मामले में पुलिस ने महिला सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दुर्ग, राजनांदगांव, नागपुर और बिलासपुर से गिरफ्तारी की गई है। आरोपी आर्मी की ड्रेस में पहुंचे थे।
नागपुर के शाहिद नाम के युवक और राजनांदगांव की महिला को पूरे मामले का की मास्टर माइंड है। महिला के पिता बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) में हैं। यह डकैती वारदात जमीन विवाद को लेकर अंजाम दी गई थी। पुलिस ने देर रात नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और रायपुर लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती की पूरी रकम और अन्य सामान बरामद कर लिया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
ये था पूरा मामला
मनोहरण वेलू ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बहन प्रेमा और रंजनी के साथ अनुपम नगर स्थित मकान में रह रहा था। 11 फरवरी 2024 को दिन के लगभग 2:30 से 3:20 बजे के बीच घर में तीन नकाबपोश व्यक्तियों ने घुसकर मुझे और बहनों को बंधक बना लिया।
एक व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर जान से धमकी देकर हाथ-पैर बांध दिए। आरोपियों ने घर में रखा 60 लाख रुपये नकद, 5 लाख रुपये की दूसरी बैग में रखी रकम और सोने के आभूषण लूट लिए। उसके बाद वे घर से बाहर भाग गए। दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया। घटना के बाद किसी तरह से बंधे हुए हाथ व पैर खोल बहनों को छुड़ाया।