DURG BREAKING: भिलाई स्टील प्लांट में जहरीली गैस के रिसाव से 3 मजदूर घायल
Bhilai/ छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में जहरीली गैस लीक होने के कारण तीन मजदूर बेहोश हो गए हैं। ब्लास्ट फर्नेस नंबर से अचानक गैस लीक होने से यह हादसा हुआ। बेहोश मजदूरों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल गैस रिसाव के कारणों का पता नहीं चल सका है।
दरअसल यह पूरी घटना बुधवार शाम की है। जहां के ब्लास्ट फर्नेस में रिपेयरिंग काम के समय अचानक हादसा हो गया। ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 से गैस लीक हो गई। जिसके बाद जहरीली गैस धीरे- धीरे फ़ैल गई। फैली हुई गैस के चपेट में आने से तीन मजदूर बेहोश हो गए।
वहीं इस हादसे के बाद बेहोश हुए मजदूरों को अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां पर मजदूरों का इलाज जारी है। फिलहाल गैस लीक होने की वजह का पता नहीं चल सका है। वहीं घटना की जांच की जा रही है। इस हादसे से भिलाई स्टील प्लांट में हड़कंप मच गया है।