PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, ग्लोबल लीडरशिप में रहे अव्वल
ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में PM मोदी सबसे ऊपर हैं। पीएम मोदी 78 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं। अमेरिका की एक कंसल्टिंग फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ने विश्व में तेजी से बढ़ रहे उनके वर्चस्व की कहानी बयां की है।
Global Leader Approval: *Among all adults
Modi: 78%
López Obrador: 68%
Albanese: 58%
Meloni: 52%
Lula da Silva: 50%
Biden: 40%
Trudeau: 40%
Sánchez: 36%
Scholz: 32%
Sunak: 30%
Macron: 29%
Yoon: 23%
Kishida: 21%
*Updated 01/31/23https://t.co/Z31xNcDhTg pic.twitter.com/du3QgM6wQV— Morning Consult (@MorningConsult) February 3, 2023
दुनिया के सभी नेताओं को छोड़ा पीछे
गौरतलब हो, पीएम मोदी ने ताजा रेटिंग के हिसाब से लोकप्रियता के मामले में दुनिया के तमाम बड़े नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शामिल हैं। लोकप्रियता नेताओं की सूची में दूसरे स्थान पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं जिन्हें 68% रेटिंग मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 58% रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
देश-दुनिया का ऐसा कोई तबका नहीं जिसे PM मोदी ने प्रभावित न किया हो
देश का ऐसा कोई तबका नहीं जिसे पीएम मोदी ने प्रभावित न किया हो लेकिन अब पीएम मोदी का व्यक्तित्व अब पूरी दुनिया को प्रभावित करने में शीर्ष स्थान हासिल कर चुका है। यह पल पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण है। पिछले दो दशकों में पीएम मोदी एक मजबूत मुख्यमंत्री से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बन गए हैं।
संवैधानिक सफर में एक भी दिन नहीं ली छुट्टी
पीएम मोदी 24 घंटे देश के लिए जीते हैं और 20 साल अधिक के संवैधानिक सफर में उन्होंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली। 20 वर्षों में पीएम मोदी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व समय से आगे की सोच से असंभव को भी संभव करके दिखाया है।
देश-दुनिया के लिए असंभव कार्यों को भी बनाया संभव
रेलवे का आधुनिकीकरण हो या स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण, डिजिटल इंडिया हो या आत्मनिर्भर भारत योजना या रक्षा के क्षेत्र में मेक इन इंडिया या महिला सशक्तिकरण की योजना हो, दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान हो या कोरोना के संकट से सम्पूर्ण मानवजाति की सुरक्षा हो, इन सब ने देश में ही नहीं बल्कि विश्व में भारत की छवि को एक मजबूत व सामर्थ्यवान भारत के रूप में बदलकर रख दिया है।
ऐसे में देश का कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे पीएम मोदी ने प्रभावित न किया हो। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार के संयोजन में तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं ने बिना किसी भेदभाव के हर गरीब व पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया है।