BIG BREAKING: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पर सब्सिडी मार्च 2025 तक बढ़ी
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए की सब्सिडी मिलती रहेगी। सरकार ने सब्सिडी योजना को मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार के इस कदम से करीब 10 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार गरीब परिवारों की मदद के लिए प्रतिबद्धता है। इसलिए सब्सिडी योजना का विस्तार करने का फैसला किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जवला योजना उनकी सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर देकर उन्होंने धुएं से उनको आजादी दिलाई। इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को हुई थी। मोदी सरकार ने चुनावी साल में यह घोषणा कि है कि उज्जवला योजना पर मिलने वाली 300 रुपए की सब्सिडी अब एक साल तक और मिलेगी। महिलाओं को अब 31 मार्च 2025 तक इसका लाभ मिलेगा।