CG BREAKING: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बिलासपुर, 33700 करोड़ के परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है। आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई। पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सभी वादों को पूरा कर रही है। आपने जो भाजपा को आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूं। बीजेपी के प्रदेश सरकार सभी वादों को पूरा करेगी। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं।