BREAKING: जवानों के साथ दिवाली मनाने कच्छ पहुंचे पीएम मोदी
ANI Delhi /देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में दिवाली पर्व की धूम दिखाई दे रही है। वहीं, सेना के जवान इस पावन त्योहार पर भी सीमा पर देश की रक्षा में तैनात हैं और मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों का हौसला आफजाई किया। उन्होंने गुजरात के कच्छ में बीएसएफ के जवानों के साथ दीवाली मनाई।
दिवाली के मौके पर देशभर में इस समय काफी उत्साह है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे। यहां उन्होंने दिवाली का पर्व सैनिकों के साथ मनाया। अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाई। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों के बीच पहुंचे।
बता दें, पीएम मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है वे हर बार दिवाली का त्योहार सेना के जवानों संग ही मनाते हैं। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने जवानों संग दिवाली मनाई थी।इससे पहले आज उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर शपथ भी ली। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों के आकाओं को पता चल गया है कि भारत का अब कुछ नहीं हो सकता क्योंकि भारत देश अब किसी भी आतंकवादियों को छोड़ेगा नहीं।