दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

PM आवास के मुद्दे को लेकर भुपेश सरकार के ख़िलाफ़ BJP करेगी वृहद जन आन्दोलन, आंदोलन में गरीबी को जोड़ने भाजपा अब शहर में वार्डवार पात्रता सूची चस्पाकर जनता को वास्तविकता बताएगी-दिनेश देवांगन

शिवनाथ संवाद।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना के तहत आवासहीन परिवार व कच्चे मकानों तथा झुग्गियों में निवासरत परिवारो को पक्के मकान देने चलाई जा रही पीएम आवास योजना का लाभ प्रदेश की भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा लगाई जा रही अड़ंगा के चलते गरीबो को नही मिलने के मुद्दे को लेकर बीजेपी द्वारा आगामी दिनो दुर्ग में आयोजित होने वाले वृहद आंदोलन के पूर्व शहर में जनजागरण करने भाजपा ने व्यापक तैयारी प्रारम्भ कर दी है और विगत दिनों नुक्कड़ सभा का आयोजन के पश्चात अब भाजपा नेता व पार्षद शासन द्वारा वर्ष 2016-17 में पक्के मकान देने व स्वयं के कच्चे मकानों को छत बनाने कराए गए आवासहीन किरायेदार परिवार व झुग्गी बस्तियों की वार्डवार पात्रता सूची चस्पा करेगी ताकि जनता को बताया जा सके उनके सूची में नाम होने के बाद भी उन्हें कांग्रेस सरकार द्वारा मकान नही दिया जा रहा है।
इस सम्बंध में निगम के पूर्व सभापति व जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016-17 में डॉ रमन सिंह की तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस महत्वकांक्षी पीएम आवास योजना का लाभ देने पूरे प्रदेश के सभी निकायों व ग्रामीण क्षेत्रो में सुडा व ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से डिजिटल सर्वे कराया गया था जिसके तहत दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डो में भी श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर जी की भाजपा परिषद में निगम द्वारा घर घर जाकर बकायदा ऑनलाईन सर्वे कर लगभग 19हजार से अधिक गरीब परिवारों को चिन्हांकित कर पात्रता सूची घोषित किया गया था जिसे तात्कालीन पार्षदो को भी उपलब्ध कराने के अलावा निगम परिसर में भी चस्पा कर ऑनलाईन जारी किया गया था और बाद में इन्ही पात्र किरायेदार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के एक महत्वपूर्ण घटक मोर मकान मोर आस के तहत बोरसी पोटिया पुलगांव व सरस्वती नगर में बनाए गए 1226 आवासों को 90 हजार के तथा स्लम क्षेत्र से विस्थापित परिवार को 75 हजार राशि की आसन किश्तों में उपलब्ध कराया जाना था इसी प्रकार रजिस्ट्री व पट्टे शुदा स्वयं के जमीन या कच्चे मकानों में रहने वाले गरीब परिवारों को भी इसी सूची अनुसार पक्का मकान बनाने राशि दिया जाना था किंतु भुपेश सरकार के गरीब विरोधी रवैये के तथा आर्थिक दिवालियापन के कारण एक तरफ आवासहीनों के मकान आबंटन के दामों में मनमाना वृद्धि कर भाजपा शासनकाल में घोषित पात्र सूची को निरस्त कर गरीबों से आबंटन राशि वसुलने नियम बदलकर 3लाख 45 हजार कर दिया तो वही मोर मकान जमीन के तहत कच्चे मकानों को पक्का बनाने मोदी सरकार द्वारा भेजी जा रही राशि भी दबा रही है इन्ही सब मुद्दों को लेकर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा जनवरी माह के अंत प्रदेश स्तरीय बड़ा आंदोलन किया जाना है जिसके तहत शहर के भी हितग्रहियों को जोड़ने भाजपा चरणबद्ध अभियान चलाकर भुपेश सरकार द्वारा उनके मकान के हक छीनें जाने की जानकारी दिए जा रहे है इसी क्रम में पूर्व के स्वीकृत पात्रता सूची को अब हथियार बनाकर भाजपा वार्डवार चस्पा कर अभियान चलाएगी ताकि गरीब परिवार पात्रता सूची में अपना नाम देखकर भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा के आंदोलन में जुड़कर अपना आवाज बुलंद कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *