Uncategorizedराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKING: देशभर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, कल सुबह 6 बजे से लागू होंगे नए रेट

केंद्र सरकार ने देश की जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें 2-2 रुपये प्रति लीटर कम की हैं. इस बारे में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.’

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें कल यानी शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी. हरदीप सिंह पुरी ने आगे लिखा, ‘भारत में ईंधन की सप्लाई निरंतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे कदम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे. भारत इकलौता ऐसा देश था जहां पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए.’

नई दरें कल सुबह यानी 15 मार्च सुबह छह बजे से लागू होंगी। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो फिलहाल 96.72 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे ही डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे, लेकिन उनके नेतृत्व में अपने देशवासियों को सस्ता पेट्रोल, डीजल और गैस पहुंचाने के लिए इस दायरे को बढ़ाया और अब हम 39 देशों से मोदी के परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए कच्चा तेल खरीदते हैं.’

 

अब तक पेट्रोल में 15 रुपये की कमी की’

केंद्रीय मंत्री ने बताया, ‘ऐसे ही डीजल के दामों की तुलना कीजिये तो यदि भारत की औसत ₹87 प्रति लीटर है तो इटली में ₹163.21 यानी 88% अधिक; फ्रांस में ₹161.57 यानी 86% अधिक है. पहले दो बार में एक्साइज घटाकर पेट्रोल के दाम 13 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे और डीजल 15 प्रति लीटर. आज की कटौती के बाद नवंबर 2022 से लेकर अब तक पेट्रोल दाम में हुई कुल 15 रुपये की कमी और डीजल के दाम में कुल 17 रुपये की कमी.’

केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ‘वसुधा का नेता कौन हुआ? भूखण्ड-विजेता कौन हुआ? अतुलित यश क्रेता कौन हुआ? नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ? जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया. महाकवि रामधारी सिंह दिनकर जी द्वारा लिखी कविता की ये पंक्तियां अपने परिवार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *