Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ब्रेकिंग: पतंग दुकानों की अब खैर नही, चायनीज व नाइलोन डोर बेचा तो होगी सीधे कार्रवाही, पतंग विक्रेताओं की दुकान पर चलाया चैकिंग,चाइना डोर बेचते मिले,नगर निगम ने किया जब्त

दुर्ग/ 28 दिसंबर।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत पतंग विक्रेता की दुकानों पर चलाया चैकिंग अभियान।कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश एवं राजस्व अधिकारी मनीष कुमार गायकवाड़ के मार्गदर्शन में निगम प्रशासन राजस्व विभाग टीम की टीम एक्शन में आया।

मौके पर शहर के पतंग दुकानों पर आकस्मिक पहुंच जांच की,पतंग दुकानों से चायनीज व नाइलोन का मांझा (डोर)जब्त कर कार्रवाही किया जा रहा है।निगम प्रशासन की कार्रवाही से दुर्ग शहर में अब नायलॉन चाइनीज मांझा का कहर नही रहेगा है।

निगम टीम शहर क्षेत्र के बाजार क्षेत्रो सहित गली मोहल्ले में घूम-घूमकर दुकानों में जाकर नायलॉन चाइनीज मांझा की चैकिंग कर रही है, चैकिंग के दौरान जिस दुकान में अगर चाइनीज मांझा पाए जाते,तत्काल जब्त के साथ जुर्माना की कार्रवाही की जा रही है।बता दे कि दो दिन पूर्व चायनीज मांझे से एक 36 वर्ष व्यक्ति की चाइना डोर से गला कट जाने के बाद उन्हें भिलाई स्थित स्पर्श अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया. दो दिन आईसीयू में मौत से जंग जीतने के बाद युवक अभी खतरे से बाहर है।जानकारी के मुताबिक युवक की हालत सामान्य है।हादसे के बाद कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा सभी जिले के निकाय क्षेत्र के पतंग विक्रेता दुकानों में जाँच करने के आदेश दिये गए हैं. उन्होंने कहा चायनीज मांझे बिक्री जहाँ भी हो रही है ज़ब्ती करें।

आगामी दिनों मे पतंगों का त्यौहार मकर संक्रांति मनाया जाएगा। इसके चलते पतंग अभी से उड़ाई जा रही है। ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी बाजार में चायना डोर के विक्रय पर प्रतिबंध है।

निगम प्रशासन पतंग विक्रेताओं के पास पहुंचकर चेकिंग कर रहे हैं कि कहीं चायना डोर तो नहीं बिक रही।पतंग बेचने वाले व्यापारियों की दुकानों के अंदर चेकिंग की जा रही हैऔर व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि अगर चाइना डोर बेचते हुए पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकान दरों को समझाइस दिया गया चाइनीस मांझा एवं नॉट फॉर सेल मंजा, इंडस्ट्रीज युस धागा का उपयोग न करने का समझ ही दिया गया एवं आगामी गुमास्ता कैंसिल दुकान को सील बंद की प्रक्रिया की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *