दुर्ग-भिलाई में ऑनलाइन ठगी का भौकाल: ऑनलाईन जॉब दिलाने के नाम से ठगी करने वाले आरोपी को कुम्हारी पुलिस द्वारा झारखण्ड से गिरफ्तार किया
ऑनलाईन जॉय दिलाने के नाम से ठगी करने वाले आरोपी को कुम्हारी पुलिस द्वारा झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी द्वारा 350400/- रूपये का टेलिग्राम में ऑनलाईन जॉब के नाम पर पैसे की मांगकर ठगी किया गया था।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गुरूमुख सिंह पिता सुखविन्दर सिंह उम्र 28 वर्ष पता हाउसींग बोर्ड कुम्हारी थाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात गोबाईल नंबर 8294391411 धारक द्वारा प्रार्थी को पार्ट टाईम जाब कर 500/- रूप्ये से 50000/- हजार रूप्ये कमा सकते हो की लालच देकर प्रार्थी थोडी-थोडी रकम कर कुल 350400/- रूपये को ठगी करने पर अपराध कमांक 24/2024, धारा 420 ताहि कायम किया गया। जो आरोपी की पतासाजी हेतु प्राप्त श्रीमान जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्रीमान सुखनंदन राठौर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग (शहर) तथा श्रीमान हरिश पाटिल महोदय, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के निर्देशन अनुसार निरीक्षक जे. आर. कुर्रे थाना प्रभारी थाना कुम्हारी को प्राप्त सायबर सेल भिलाई से ठगी किये जाने वाले अज्ञात मोबाईल धारक दौलत कुमार पिता स्व. सत्य नारायण गहतो उम्र 24 वर्ष पता लाल बथान करगिल पंचायत मखमलपुर पोष्ट रामपुर थाना मुफ्फसिल जिला साहेबगंज झारखण्ड़ के बारे में जानकारी प्राप्त होने से दीगर राज्य जाने अनुमति प्राप्त होने पर निरीक्षक थाना प्रभारी थाना कुम्हारी जे.आर. कुर्रे व हमराह आरक्षक 444 लेखराज निषाद, आरक्षक 581 रविकांत श्रीवास गिरफ्तारी हेतु रवाना हुए थे जिसे दीगर राज्य झारखण्ड में पतासाजी कर मोबाईल धारक आरोपी को पकडा गया जो अपराध स्वीकार कबूल पाये जाने पर उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष आज दिनांक 24.11.2024 को
पेश किया गया, जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग निरूद्ध किया गया है।
गुरुमुख पिता सुखविन्दर सिंह उम्र 28 वर्ष पता हाउसींग बोर्ड कुम्हारी थाना कुम्हारी
आरोपी का नाम पत्ता
सिंह दौलत कुमार महतो पिता स्व. सत्य नारायण महतो उम्र 24 वर्ष पत्ता लाल बथान करगिल पंचायत मखमलपुर पोष्ट रामपुर थाना मुफ्फसिल जिला साहेबगंज झारखण्ड