Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक का आगाज आज, भारत के 11 एथलिस्ट होंगे शामिल
ओलंपिक गेम्स 2024 का आगाज आज (शुक्रवार) से होने जा रहा है। पेरिस की सीन नदी से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। इस के साथ ओलंपिक की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो जाएगी। भारतीय खिलाड़ी शनिवार से एक्शन में होंगे। पहले दिन शूटिंग, हॉकी और टेनिस के मुकाबले हैं। वहीं, आर्चरी में भारत की महिला-पुरुष टीम क्वार्टनर फाइनल में पहुंच गई हैं।
भारतीय खिलाड़ी तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, इक्वेस्ट्रियन, हॉकी, गोल्फ, जूडो, रोइंग, सेलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग में किस्मत आजमाएंगे।
पेरिस में 26 जुलाई को रात 11 बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। पहली बार नदी और सड़कों पर परेड ऑफ नेशन्स और कार्यक्रम होंगे। सीन नदी से शुरू होकर परेड ट्रोकेडारो गार्डन पर जाकर खत्म होगी।
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सात पदक जीते थे। इसमें नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल भी है। पेरिस में देश के 112 खिलाड़ी 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे। भारत ने ओलंपिक में अब तक 35 पदक जीते हैं।
इस बार भी भारत को ओलंपिक में खिलाड़ी के अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद है.।