Trending NewsUncategorizedराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKING: नए साल से बदल जाएंगे WhatsApp, UPI और Prime Video का ये नियम, देखें पूरी डिटेल्स

WhatsApp में क्या होंगे बदलाव

साल 2025 से लाखों एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा. इसकी जानकारी पहले ही व्हाट्सएप द्वारा दे दी गई थी. अब 1 जनवरी 2025 से इस नियम को लागू कर दिया जाएगा. 1 जनवरी से Samsung के गैलेक्सी S3. गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini, HTC के वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601, सोनी के एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V, LG के ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90 और मोटोरोला के मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014 आदि स्मार्टफोन पर WhatsApp अपना सपोर्ट बंद कर रही है. WhatsApp अब केवल एंड्रॉयड 5.0, नए वाले एंड्रॉयड फोन और आईओएस 12 के साथ नए वाले आईफोन पर काम करेगा.

UPI के बदलाव

UPI ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़कर दोगुनी होने वाली है. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) नए साल से यूपीआई 123 पे के लिए प्रति ट्रांजेक्शन की लिमिट को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर देगा. बता दें कि यूपीआई की ओर से फीचर फोन यूजर्स के लिए यूपीआई 123पे की सुविधा दी जाती है.

Prime Video में हो रहा है ये बदलाव

अमेजन भारत में अपने प्राइम विडियो यूजर्स के लिए नियमों में बदलाव कर रहा है. अभी तक Amazon Prime Video के एक सब्सक्रिप्शन में 10 डिवाइस में Amazon Prime Video का एक्सेस मिलता था लेकिन अब केवल 5 ही डिवाइस में Amazon Prime Video का एक्सेस मिलेगा. जिसमें कि अधिकतम 2 TV पर स्ट्रीम कर सकेंगे. इसका मतलब है कि नए साल में कोई यूजर 2 से अधिक TV पर प्राइम वीडियो कंटेंट को एक साथ स्ट्रीम करना चाहता है तो उसे एक और प्राइम अकाउंट की जरूरत होगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *