CG BREAKING: सुकमा में नक्सली द्वारा ID ब्लास्ट कर वाहन को उड़ाया गया, 2 जवान शहीद
Sukma/छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर रविवार को नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहां सिलगेर और टेकलगुडम के बीच नक्सलियों ने पुलिस फोर्स के ट्रक को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया। सूत्रों की मानें तो इस ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं और कुछ जवान जख्मी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 201 कोबरा वाहिनी के जवान राशन लेकर कैंप जा रहे थे। इसी दौरान टेकलगुडम में नक्सलियों ने कमांड IED ब्लास्ट कर जवानों के ट्रक पर हमला कर दिया। ब्लास्ट के चलते ट्रक का चालक जवान विष्णु आर और सह चालक जवान शैलेंद्र शहीद हो गए। बाकी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम आमझर व मुंहकोट के जंगल में डीआरजी जवान नगरी नक्सल विरोधी अभियान चलाने निकले थे, तभी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ घंटों चली। इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की आशंका है।
देर शाम तक पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच रूक-रूककर मुठभेड़ जारी रही। नक्सली मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में पुलिस जवान, सीआरपीएफ, एसटीएफ समेत पूरी फोर्स सक्रिय हो गया है। आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। एक नक्सली के मारे जाने की खबर है।