Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

श्रीमती श्वेता खरया को मिली पीएच.डी. की उपाधि

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, उतई, दुर्ग के शोध केंद्र भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्कॉलर श्रीमती श्वेता खरया, जो बी.आई.टी, दुर्ग मे एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है उन्होंने “कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस फॉर प्रेडिक्टिव मॉडलिंग इन क्लिनिकल डेटा सेट” विषय पर पीएच.डी. की उपाधि सफलतापूर्वक प्राप्त की है। यह शोध डॉ. सुनीता सोनी (सुपरवाइजर), प्रोफेसर एवं प्रमुख, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग, भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और डॉ. तृप्ति स्वर्णकार (को – सुपरवाइजर),प्रोफेसर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के मार्गदर्शन में पूरा हुआ है।

श्वेता खरया विशेष धन्यवाद देती हैं डॉ. अरुण अरोड़ा, प्राचार्य, एवं डॉ. मनीषा शर्मा, उप प्राचार्य बीआईटी दुर्ग को, और बीआईटी दुर्ग के सभी शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य तथा अपने परिवार के सदस्यों को, जिनके सहयोग और समर्थन से यह सफलता संभव हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *