Trending Newsराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKING: भारत में फिर से पैर पसार रहा कोरोना! महाराष्ट्र में सामने आए नए सब-वैरिएंट KP.2 के 91 मामले

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके नए वैरिएंट्स के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र में कोविड-19 के केपी.2 वैरिएंट (KP.2 Variant) के 91 मामलों की पुष्टि की है। आपको बता दें कि KP.2 का संबंध JN.1 से है, जिसने 2023 के अंत तक दुनियाभर में तबाही मचाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे में 51 मामले, ठाणे में 20 मामले, अमरावती में 7 मामले, औरंगाबाद में 7 मामले, सोलापुर में 2 मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं, अहमदनगर, लातूर और सांगली, सभी में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।

FLiRT कोविड वैरिएंट क्या है?

FLiRT वैरिएंट के नए सेट में प्रमुख रूप से KP.1.1 और KP.2 स्ट्रेन शामिल हैं। इनका नाम उनके म्यूटेशन के तकनीकी नामों के आधार पर रखा गया है, जिनमें से एक में “एफ” और “एल” अक्षर शामिल हैं और दूसरे में “आर” और “टी” अक्षर शामिल हैं।

अमेरिका में तेजी से बढ़े मामले

यूएस में कोविड-19 के नए सब वैरिएंट KP.2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यूएस की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस में मिलने वाले कोविड के मामलों में 28 प्रतिशत मामले KP.2 वेरिएंट के हैं। हालांकि, यह वेरिएंट अभी तक इतना गंभीर नहीं हुआ है कि इसके चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *