CG BREAKING: प्यार में पड़ा युवक बना लुटेरा, अंग्रेजी शराब दुकान से उड़ाए 97,800 रुपये……
बिलासपुर, 29 अप्रैल न्यायधानी बिलासपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट करने की चाह में अपराध की राह पकड़ ली। युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक अंग्रेजी प्रीमियम शराब दुकान में बोरी की साजिश रची और करीब 1 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात तारबाहर थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल को अंजाम दी गई थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी संजू बेरिया (20 वर्ष) ने पूछताछ में कबूला कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल देना चाहता था, लेकिन पैसे न होने की वजह से उसने यह कदम उठाया। चोरी की योजना बनाने के बाद, आरोपियों ने शराब पी और फिर संजू ने बाथरूम के रास्ते दुकान में घुसकर दराज से 97,800 रुपये चुरा लिए। बाद में चोरी की रकम से पार्टी की गई और संजू ने मोबाइल खरीदा। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर याना प्रभारी कृष्णचंद सिदार की टीम ने पुराना बस स्टेंड क्षेत्र से संजू बेरिया, धरपोंगा चतुरबेदानी (20 वर्ष) और अजित कुमार राजवाड़े उर्फ गोलू (27 वर्षी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।