Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने विधानसभा स्तर पर की घोषणापत्र समिति का गठन,समिति की बैठक में स्थानीय मुद्दों को शामिल करने हुई चर्चा….

Durg: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा विभिन्न स्तर पर तैयारी कर रही है जिसमे केंद्रीय संगठन द्वारा मोदी की गारंटी के तहत पार्टी की घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है तो वही स्थानीय स्तर पर भी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर भी एक अलग से संकल्प पत्र तैयार किया जा रहा है इसके लिए विधानसभा स्तर पर गठित समिति की कल केंद्रीय चुनाव कार्यालय गंजपारा में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता व दुर्ग विधानसभा घोषणा पत्र समिति के प्रभारी शिव चंद्राकर की अध्यक्षता में हुए बैठक में समिति के सदस्यो द्वारा जनता को प्रभावित करने वाले विषयो को लोकसभा स्तर के एजेंडे में शामिल करने का निर्णय लिया गया बैठक में विशेष रूप से लोकसभा घोषणा पत्र के प्रभारी संजय दानी सह प्रभारी दीपक चोपड़ा दुर्ग शहर घोषणा पत्र के सह प्रभारी डॉ. देवनारायण तांडी उपस्थिति थे।
उक्त बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्र से रहने वाले घोषणा पत्र समिति के सदस्यो द्वारा दुर्ग सिटी के विभिन्न मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा किया गया जिसमे शहरी क्षेत्र में कौन से बड़ी योजनाएं व मुद्दे शामिल किया जाए ताकि आगामी लोक सभा घोषणा पत्र में जनता के आवाज बनकर जनहितकारी मुद्दों को क्रियान्वित कराने का संकल्प लिया जा सके बैठक में अन्य घोषणा समिति के सदस्यगण जिसमे अनूप गटागट जी, संतोष सोनी जी, आनंद अग्रवाल जी, कवि बृजेश मलिक जी,श्रीराम पाटणकर जी,अविनाश अग्रवाल जी,राजेन्द्र चौहान जी, ज्ञानचंद कोठारी जी, श्री महेंद्र दिल्लीवार जी,सुदीपअग्रवाल जी,पदम बरडीया जी,क्रांति दानी, शंकर विश्वास जी,आशीष सेक्सरिया सहित घोषणा पत्र के सभी सदस्य गण के उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *