Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: लारेंस और अमन साहू गैंग के चार शूटर 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजे गए जेल, FIR में अमन साहू का नाम भी जोड़ा

रायपुर: लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के गिरफ्तार चारों शूटरों की पुलिस रिमांड रविवार को खत्म हो गई. रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया. पिछली बार जब शूटरों को कोर्ट में पेश किया गया था तब पुलिस को पूछताछ के लिए 8 दिनों की रिमांड मिली थी. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के गिरफ्तार चारों शूटरों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पुलिस की दलील सुनने के बाद सभी शूटरों को एक बार फिर से 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया है.

लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के शूटरों को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया जेल: 

 लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग के लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में छत्तीसगढ़ में एंट्री करने वाले हैं. खुफिया के इनपुट पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर चारों शूटरों को धरदबोचा. सूत्रों की मानें तो पुलिस को जरुर कुछ अहम सुराग इससे जुड़े मिले हैं. पुलिस के हाथ सुपारी देने वाले पप्पू सिंह और मलेशिया से गैंग को ऑपरेट कर रहे मयंक सिंह के बीच हुई ईमेल और चैटिंग के कुछ दस्तावेज मिले हैं. हालाकि अभी इस बात की पुष्टि जांच टीम की ओर से नहीं की गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *