BIG BREAKING: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में सर्वे पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि विवाद में शाही ईदगाह मस्जिद का निरीक्षण करने के लिए कमिश्नर अपॉइंट करने के हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. कोर्ट ने मस्ज़िद कमेटी की याचिका पर नोटिस जारी कर दिया है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में सुनवाई शुरू हो चुकी है. मस्जिद कमेटी की ओर से पेश वकील ने इलाहाबाद HC के आदेश की जानकारी दी.
हिन्दू पक्ष की मांग पर भी सवाल
SC ने इलाहाबाद HC की ओर से केस से जुड़े सारे मुकदमों को अपने पास सुनवाई के लिए ट्रांसफर करने के आदेश पर सवाल उठाया. SC ने कहा कि जब मामला SC में पेंडिंग था, तब HC ने अपने पास केस को ट्रांसफर किया. SC ने कमिश्नर की नियुक्ति के लिए हिन्दू पक्ष की मांग पर भी सवाल उठाया. SC ने इलाहाबाद HC के आदेश पर अमल पर फिलहाल रोक लगा दी है.
कमिश्नर की नियुक्ति पर HC के जज आगे नहीं बढ़ेंगे
दिल्ली इलाहाबाद HC की ओर से एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति के आदेश पर SC ने रोक लगा दी. कोर्ट ने मस्ज़िद कमेटी की याचिका पर नोटिस जारी किया. कोर्ट ने हिंदू पक्ष को नोटिस जारी किया. अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी. SC ने कहा कि इलाहाबाद HC सुनवाई कर सकता है पर कमिश्नर की नियुक्ति को लेकर HC के जज आगे नहीं बढ़ेंगे.