Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

विधायक देवेंद्र यादव के भव्य कांवड़ यात्रा में शामिल हूए महापौर धीरज बाकलीवाल

 

-महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में कावड़ियों का किया भव्य स्वागत,हर हर महादेव के उद्घोष से शिवमय हुआ शहर:महापौर

दुर्ग।12 अगस्त। दुर्ग-भिलाई और पूरे छत्तीसगढ़ की जनता, किसान, मजदूर, आम नागरिकों के हित और विकास के साथ ही सभी की सुख-शांति और समृद्धि की कामना लेकर सोमवार को महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में विधायक देवेंद्र यादव की भव्य कावड़ पद यात्रा की शुरुआत की।सुबह 8 बजे हजारों भक्तों के साथ जय-जय महाकाल, बोल बम के जयकारे के साथ दुर्ग के शिवनाथ नदी तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर से साइंस कॉलेज तक महापौर धीरज बाकलीवाल ने विधायक देवेन्द्र यादव के साथ भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए कांवड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।शिवनाथ तट पर स्थित शिवालय में भगवान शंकर की आराधना की।शिवलिंग में दूध और जल से अभिषेक किया गया।लगभग 1 हजार से अधिक महिलाएं पुरुष भी कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।नंगे पैर सुबह की तेज धूप और गर्मी में महापौर धीरज बाकलीवाल एवं विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व अरुण वोरा के साथ दीपक साहू,संजय कोहले,मनदीप सिंह भाटिया,विजेंद्र भारद्वाज,संदीप वोरा,अल्ताफ अहमद,फतेह सिंह भाटिया,विकास यादव,रत्ना नरमदेव विजय चंद्राकर,शाश्वत पांडे सहित हजारों भक्तों के साथ कांवड़ यात्रा में शामिल रहे।कांवड़ यात्रा का पूरे शहर भर में जगह- जगह पर हर चौक में भव्य स्वागत किया गया।शिवनाथ नदी के निकलने के बाद हिंदी भवन सहित गंजपारा चौक में सैकड़ों भक्तों ने कांवड यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में फल- जूस आदि वितरण किए। हिंदी भवन के पास कांवड़ यात्रा करने वालों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।इस यात्रा में बेहद आकर्षक झांकी भी है। जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही। पूरा शहर शिवमय हो गया है। चारो आरे सिर्फ हर हर महादेव के जय कारे सुनाई दे रहे हैं।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि सब के जीवन में सुख शांति और खुशहाली आए हर साल सावन माह में हम कांवड़ यात्रा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *