Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: कांकेर पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता,पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 03 नक्सलियों का शव बरामद, 03 नग भरमार बंदूक बरामद

श्री ओ.पी.पाल (भा.पु.से.) प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर,श्री के.एल.ध्रुव (भा.पु.से.)पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर,श्री हरिन्दर पाल सिंह सोही उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर सिंगारभाट कांकेर के मार्गदर्शन, श्रीआई.के.एलेसेला(भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर, श्री रमेश राम सेनानी 30वीं वाहिनी बीएसएफ मुख्यालय कोयलीबेड़ा,श्री अभिषेक आनंद सेनानी 33 वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय केंवटी के निर्देशन में जिले में नक्सल उन्मूलन के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा,हुरतराई, मिच्चेबेड़ा व उसके आसपास क्षेत्र में नक्सल कंपनी नंबर-05 के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर दिनांक 25.02.2024 को रात्रि 30वीं वाहिनी बीएसएफ+ डीआरजी की संयुक्त टीम संयुक्त नक्सल अभियान में नक्सल गस्त/सर्चिंग के दौरान प्रातः लगभग 08ः00 बजे* पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ। नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल/पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये।पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का बारीकी से सर्चिंग करने पर घटना स्थल से *03 पुरूष नक्सलियों का शव,03 नग भरमार बंदूक एवं दैनिक उपयोगी नक्सली सामग्री बरामद* किया गया। मृत नक्सलियों की पहचान कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *