जनसंघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ ने हो रही विभिन्न घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
दुर्ग।। आज के प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा (मज़दूर कार्यकर्ता समिति) के कलादास ढहरिया ने कहा कि 10 जून 2024 को बलौदा बाजार मे जो घटना घटित हुई उसको लेकर हम सब चिंतित हैं। हिंसा कही भी हो किसी भी तरफ से हो जन संघर्ष मोर्चा उसका विरोध करता है । कुछ भड़काऊ सांप्रदायिक निहित स्वार्थी तत्वों के उकसावे में जिला प्रशासन के मुख्यालय में हुए तोड़फोड़ के बाद सतनामी समाज के निर्दोष लोग पुलिसिया दमन का शिकार हो रहे हैं।कुल मिलाकर इस मामले में राज्य सरकार की कमजोरी के कारण ये घटना घटी है ।
भिलाई के चंद्रभान ठाकुर ने कहाँ कि गौ तस्करी के नाम पर गौगुंडों ने 6 जूंन की रात आरंग थाना क्षेत्र मे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के तीन मुस्लिम युवाओ के साथ जो की मवेशी ले जा रहे थे, पर जानलेवा हमला किया और दो मुस्लिम युवको को पीट पीट कर मार डाला ।गुंडों के तांडव से एक मुस्लिम युवक मृत्यु शैय्या पर है।भाजपा सरकार ने इस घटना पर चुप्पी साध ली है ये संविधान,बंधुता,मानवता,शांति और समानता के लिए खतरा हैं।
सविता बौद्ध ने कहा कि बेमेतरा के पीरदा बारूद ब्लास्ट मे आज तक मजदूरों को न्याय नही मिला। अपराधी पूंजीपतियों पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। क्योंकि ये सरकार है ही कॉरपोरेट पूंजीपतियों की।
पीरदा बारूद ब्लास्ट मे मृत मजदूरों की लाशें नहीं मिली। 30 लाख मुआवजा देकर पीड़ितों के परिवारजनों को चुप कराने की कोशिश की गई है ।जबकि मृत परिवार के सदस्य को अतिशीघ्र शासकीय नौकरी मिलनी चाहिए। वही घायलों को कुछ भी नही मिला। अपने खुद के खर्च से इलाज करा रहे हैं ।घायलों के घर प्रबन्धन का कोई पूछने तक नहीं गए।
संदीप पटेल ने कहाँ अडानी जैसे महाभ्रष्ट कॉरपोरेट घराने के हित में छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल को बदस्तुर उजाड़ा जा रहा है।बस्तर के आदिवासीयो की झूठे मुठभेड़ में हत्याएं ,गिरफ्तारियां जारी हैं। धर्मांतरित ईसाइयों जिसमें विश्वासी आदिवासी भी शामिल हैं के उपर धर्म परिवर्तन के नाम दमन चक्र चल रहा है।
लोइमु से सुरेंद्र मोहंती भिलाई इस्पात संयंत्र की अधिपत्य भूमि से नगर सेवाएं विभाग, संपदा न्यायालय का हवाला देकर तोडू दस्ता के माध्यम से गरीब मेहनतकश ,दलित, आदिवासी, मुलनिवासीयो की एकतरफा बेदखली की कार्यवाही कर रही है। इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।
लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधती रॉय और डॉ शेख़ शौक़ता हुसैन के ख़िलाफ़ यूएपीए के तहत किए गए मुक़द्दने रद्द करने की भी माँग आज की गई ।
जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ की ओर से
वि. एन.प्रसाद राव,लाखन सुबोध,एडवोकेट शाकिर कुरैशी, सौरा यादव,कलादास डेहरिया,सविता बौद्ध, चंद्रकला तारम,नीरा डहरिया,तुहिन देव